खोज

रोएटर्स के लिए अमरीकी पत्रकार फिलीप पुलेला के साथ संत पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार रोएटर्स के लिए अमरीकी पत्रकार फिलीप पुलेला के साथ संत पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार 

पोप ने अमरीकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान किया, गर्भपात की निंदा की

रोएटर्स के लिए अमरीकी पत्रकार फिलीप पुलेला के साथ एक विस्तृत साक्षात्कार में संत पापा फ्राँसिस ने कई सवालों का जवाब दिया है उनमें से प्रमुख मुद्दे हैं अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले रोए वी वेड को उलट देना, इस्तीफा देने की संभावना, कोंगो एवं दक्षिणी सुडान की प्रेरितिक यात्रा को स्थगित करने का निश्चय तथा मास्को एवं कीएव में उनकी प्रेरितिक यात्रा की उम्मीद।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा फ्राँसिस ने रोए वी. वेड को पलटने के अमरीकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जवाब दिया है, जिसने अलग-अलग राज्यों को गर्भपात को विनियमित करने की शक्ति लौटा दी है। संत पापा ने कहा है कि वे फैसले का सम्मान करते हैं किन्तु एक न्यायिक दृष्टकोण से इसपर टिप्पणी करने के लिए पर्याप्त अध्ययन नहीं किया है। "मैं सच कहता हूँ। मैं तकनीकी दृष्टिकोण से इसे नहीं समझता, मुझे इसपर अध्ययन करना होगा क्योंकि मैं सचमुच इसे नहीं समझता, 50 साल पहले के शासन और अभी के बारे नहीं कह सकता कि न्यायिक दृष्टि से यह सही है अथवा गलत। फिर भी, मैं निर्णयों का सम्मान करता हूँ।"    

विज्ञान और गर्भपात की नैतिकता

संत पापा ने गर्भपात के सवाल पर ध्यान देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को किनारे रखते हुए हम गर्भपात के मुद्दे की ओर लौटें, जो एक समस्या है। यह देखना महत्वपूर्ण है कि विगत कुछ दशकों में विज्ञान ने क्या सीखा है ˸ हमें इसमें कुशल होना होगा, देखना होगा कि विज्ञान आज हमें क्या बतलाती है। आज का विज्ञान और भ्रूणविज्ञान पर कोई भी किताब, जिसे हमारे मेडिकल छात्र पढ़ते हैं, बतलाते हैं कि गर्भाधान के 30 दिन बाद डीएनए होता है और सभी अंगों का बनना शुरू हो जाता है।  

उन्होंने सवाल किया, "क्या यह वैध है, क्या यह सही है कि समस्या का हल करने के लिए मानव जीवन को समाप्त कर दिया जाए?" "वास्तव में, क्या किसी समस्या को हल करने के लिए एक मारनेवाले व्यक्ति को किराए पर लेना सही है?"

रोएटर के पत्रकार फिलीप पुलेला को दिए डेढ़ घंटे के साक्षात्कार को सोमवार को प्रकाशित किया गया।

संत पापा ने काथलिक राजनीतिज्ञों के लिए प्रेरितिक दृष्टिकोण के महत्व पर भी जोर दिया जो गर्भपात का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा, "जब कलीसिया अपनी प्रेरितिक स्वभाव खो देती है, जब एक धर्माध्यक्ष अपना प्रेरितिक स्वभाव को खो देता है तब एक राजनीतिक समस्या हो जाती है। मैं बस इतना ही कह सकता हूँ।"

इस्तीफों की अफवाहें

इस अफवाह पर कि संत पापा फ्राँसिस इस्तीफा देने की योजना बना रहे हैं, संभवता इताली शहर अक्विला की आगामी यात्रा के दौरान, पुलेला ने गौर किया कि यह पोप सेलेस्टीन पाँचवें से जुड़ा हुआ है जिन्होंने 1294 में इस्तीफा दिया था और संत पापा बेनेडिक्ट 16वें जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने 2009 में शहर की यात्रा के दौरान सेलेस्टीन की कब्र पर अपना पलिया लगाते हुए इस्तीफे की बात सोची थी।  

संत पापा ने कहा, "ये सभी संयोग कुछ लोगों को सोचने के लिए प्रेरित करते हैं कि इसी तरह की धर्मविधि हो सकती है। लेकिन यह मेरे मन में कभी नहीं आया। फिलहाल नहीं, इस समय बिलकुल नहीं। हालांकि जब समय आयेगा तो देखा जाएगा कि मैं नहीं कर पाऊँगा (कलीसिया का संचालन, बुरे स्वस्थ के कारण) तब मैं ऐसा (इस्तीफा) कर दूँगा। संत पापा ने कहा, "यह संत पापा बेनेडिक्ट का एक महान उदाहरण है। यह कलीसिया के लिए बहुत अच्छी बात थी। उन्होंने संत पापाओं को समय पर रूक जाने को कहा।" "वे महान लोगों में से एक है, बेनेडिक्ट।"

पोप फ्रांसिस के सीधे पूछे जाने पर कि वे कब इस्तीफा देंगे तो उन्होंने उत्तर दिया, "हम नहीं जानते। ईश्वर बतलायेंगे।"

कैंसर की अफवाहें

संत पापा ने उस अफवाह से भी इंकार किया है कि पिछले साल पेट के ऑपरेशन में कैंसर पाया गया था। उन्होंने कहा, "जी हाँ उन्होंने मेरी आंत में से 33 सेंटी मीटर निकाल दिया, विपुटीशोथ के लिए अवग्रह बृहदान्त्र को। यह सफल रहा। इसके लिए 6 घंटे की निश्चेतक जरूरी थी, यही कारण है कि मैं घुटने की सर्जरी कराना नहीं चाहता क्योंकि अचेतक निशान छोड़ देता है। मौलिक रूप से ऑपरेशन बिलकुल सफल रहा।"

पूछे जाने पर कि क्या ऑपरेशन के समय डॉक्टर ने कैंसर पाया, संत पापा ने हंस कर कहा कि "उन्होंने मुझे इसके बारे नहीं बतलाया। उन्होंने मुझे नहीं बताया। उन्होंने सब कुछ को अच्छी तरह बतलाया – पूर्ण विराम। (कैंसर) नहीं था।

उन्होंने इसके विपरीत रिपोर्टों की निंदा करते हुए कहा, "यह अदालती गपशप है।" कोर्ट की भावना अब भी वाटिकन में है। और यदि आप इसके बारे सोचते हैं तो वाटिकन यूरोप का अंतिम पूर्णतया राजशाही कोर्ट है।"

संत पापा के घुटने

संत पापा ने अपने स्वस्थ के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि "यह एक अस्थि-बंधन है जो सूज गया है, क्योंकि मैं बुरी तरह से चला और इस बुरी तरह चलने से एक हड्डी हिल गई, [इस वजह से] वहां एक फ्रैक्चर हुआ और यही समस्या है।"

उन्होंने कहा, "अभी मैं ठीक हूँ, मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूँ, कुछ सुधार है और तकनीकी रूप से कैल्सीफिकेशन पहले ही हो चुका है, लेजर ... और चुंबक चिकित्सा के काम के  लिए धन्यवाद। अब मुझे चलना है क्योंकि अगर कोई हिलता-डुलता नहीं है तो मांसपेशियों की टोन खोने का खतरा होता है। यह ठीक हो रहा है।"

संत पापा की यात्रा

घुटने में दर्द के कारण संत पापा को कोंगो एवं दक्षिणी सूडान की प्रेरितिक यात्रा को स्थगित करना पड़ा। संत पापा ने कहा कि इस निर्णय को लेते हुए उन्हें बहुत दुःख हुआ।

"इस यात्रा को नहीं कर पाने पर मुझे बहुत दुःख हुआ, लेकिन डॉक्टर ने मुझे ऐसा नहीं करने की सलाह दी क्योंकि मैं अभी भी ऐसा नहीं कर पा रहा हूँ।" हालांकि मैं कनाडा की यात्रा करूँगा क्योंकि डॉक्टर ने मुझे बतलाया कि और "20 दिनों में आप ठीक हो जायेंगे। लेकिन उन्होंने इस यात्रा (अफ्रीका) के बारे कहा था कि मेरा स्वस्थ खतरे में है। यही कारण है कि मैंने इसे रोक दिया।"   

रूस की यात्रा?

भविष्य में अपनी संभावित यात्राओं के बारे संत पापा ने कहा कि "मैं (यूक्रेन) जाना चाहूँगा और पहले मास्को जाना चाहता हूँ। हमने इसके बारे एक दूसरे को संदेश दिया है इसलिए मैं सोचता हूँ कि यदि रूस के राष्ट्रपति मेरे लिए एक छोटी खिड़की खोलेंगे, मैं वहाँ जाकर शांति के लिए कार्य करूँगा।"   

अब यह मेरे लिए कनाडा से लौटने के बाद ही संभव होगा; यह संभव है कि मैं यूक्रेन जा पाऊँगा। पहली चीज है कि मैं रूस जाऊँ ताकि किसी तरह मदद कर सकूँ किन्तु में कीएव और मास्को दोनों राजधानियों में जाना चाहता हूँ।

संत पापा ने गौर किया कि रूस के साथ, अब भी खुली वार्ता जारी है, सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक शब्दों में बहुत बहुत कूटनीतिक रूप में, अभी के लिए यह ठीक है कि द्वार खुला हुआ है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 July 2022, 16:53