खोज

2019.08.22  सिगनिस एशिया  सम्मेलन मलेशिया  में 2019.08.22 सिगनिस एशिया सम्मेलन मलेशिया में  

डिजिटल मीडिया गंभीर नैतिक मुद्दों को उठाता है, संत पापा

संत पापा फ्राँसिस का कहना है कि मीडिया में "विषैलापन, अभद्र भाषा और नकली समाचार" की चुनौती का सामना करने में सिगनिस "महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।"

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 18 जुलाई 2022 (वाटिकन न्यूज) : हालाँकि संचार के आधुनिक साधन "हमारे मानव परिवार के भीतर एकता और संवाद को बढ़ावा देने का एक शक्तिशाली साधन हो सकते हैं," वे "विषैलापन, अभद्र भाषा और नकली समाचारों के स्थान" भी बन सकते हैं, संत पापा फ्राँसिस ने आम संचार नेटवर्क सिगनिस के लिए एक संदेश में चेतावनी दी, जो अगस्त में सियोल में अपनी वार्षिक विश्व कांग्रेस आयोजित कर रहा है।

संत पापा ने कहा, "यह उचित है कि, इन दिनों हमारी दुनिया में हिंसा और आक्रामकता के नए प्रकोपों द्वारा चिह्नित, आपने अपने विश्व कांग्रेस का विषय 'डिजिटल दुनिया में शांति’ को चुना है।"

गंभीर नैतिक मुद्दे

संत पापा फ्राँसिस ने जोर देते हुए कहा कि,"डिजिटल मीडिया, विशेष रूप से सोशल मीडिया के उपयोग ने कई गंभीर नैतिक मुद्दों को उठाया है, जो संचारकों और उन सभी के लिए जो प्रामाणिकता और मानवीय संबंधों की गुणवत्ता से संबंधित हैं, प्रज्ञा और विवेकपूर्ण निर्णय की मांग करते हैं। सिगनिस इस चुनौती को पूरा करने में, विशेष रूप से मीडिया शिक्षा, काथलिक मीडिया नेटवर्किंग, झूठ और गलत सूचना का मुकाबला" करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है"।

अपने संदेश में, संत पापा ने सिगनिस के सदस्यों से लोगों में "एक सही आलोचनात्मक भावना विकसित करने, असत्य से सत्य, गलत से सही, अच्छाई को बुराई से अलग करने और न्याय के लिए काम करने के महत्व की सराहना करने, सामाजिक सहमति और हमारे आम घर के लिए सम्मान के अपने प्रयासों में लगे रहने के लिए प्रोत्साहित किया।” साथ ही, यह मानते हुए कि कई समुदायों के पास "डिजिटल स्पेस" तक सीमित पहुंच है, उन्होंने सिगनिस संचारकों से अपनी योजना में "डिजिटल समावेशन को प्राथमिकता" बनाने का आह्वान किया।

सुनने का महत्व

संत पापा ने विश्व संचार दिवस 2022 के लिए अपने संदेश में "संवाद और अच्छे संचार के पहले और अनिवार्य घटक के रूप में" सुनने के महत्व पर भी ध्यान दिया। "संचार केवल एक पेशा नहीं है, बल्कि एक शांत और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की खोज में व्यक्तियों और बड़े समुदायों के बीच संवाद और समझ की सेवा है।"

सिनॉडालटी पर चल रहे धर्मसभा को याद करते संत पापा कहते हैं, "सुनना, उसी तरह से उस धर्मसभा यात्रा के लिए आवश्यक है जिसे पूरी कलीसिया ने इन वर्षों में शुरू की है," जो अक्टूबर 2023 में धर्माध्यक्षों के धर्मसभा की 16 वीं साधारण आम सभा में समाप्त होगी। संत पापा फ्राँसिस कहते हैं, "यह मेरी आशा है कि, आप अपने संचार द्वारा एक दूसरे को सुनने, प्रभु की इच्छा में बढ़ने के लिए हमारी प्रतिबद्धता में ईश्वर के पवित्र और विश्वासी लोगों की सहायता करके इस प्रक्रिया में योगदान देंगे।"

"इस तरह, 'डिजिटल दुनिया में शांति' को बढ़ावा देने का आपका प्रयास, एक और अधिक 'सिम्फोनिक' कलीसिया बनाने में मदद करेंगा, जिसकी एकता एक सामंजस्यपूर्ण और पवित्र पॉलीफोनी में व्यक्त की गई है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 July 2022, 15:32