खोज

2022.02.19 सीइएलएम के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस 2022.02.19 सीइएलएम के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा सीइएलएम से: आप आम भलाई के लिए काम करें

संत पापा फ्राँसिस लैटिन अमेरिकी धर्माध्यक्षों को एक संदेश भेजा जब वे अपनी वार्षिक आम सभा के लिए एकत्रित हुए हैं। वे एक नए कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे। संत पापा ने उस भवन का उपयोग आम भलाई के लिए करने का आग्रह किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 13 जुलाई 2022 (वाटिकन न्यूज) :  लैटिन अमेरिकी धर्माध्य़क्षीय सम्मेलन (सीइएलएएम ) के नए मुख्यालय की आशीष और उद्घाटन के अवसर पर, 12 जुलाई को, बोगोटा, कोलंबिया में, संत पापा फ्राँसिस ने परिषद के सदस्यों को एक संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने उनमें से प्रत्येक को धन्यवाद दिया। जिन्होंने पत्र द्वारा उन्हें इस घटना में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

सुसमाचार प्रचार की एक परियोजना

अपने संदेश में, संत पापा ने लिखा है कि "मैं आपको इस भवन निर्माण कार्य के समापन के लिए ईश्वर को धन्यवाद देने के लिए आमंत्रित करता हूँ, यह धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के समर्थन में सुसमाचार प्रचार और प्रेरितिक कार्यों की परियोजनाओं को पूरा करने में मदद कर सकता है, यह हमारे लिए यह बात ध्यान में रखना उचित है कि यदि ईश्वर घर को न बनाए, तो बनानेवाले का परिश्रम व्यर्थ है।"

इस बात को ध्यान में रखते हुए, संत पापा ने कहा कि "प्रेरितों और भविष्यवक्ताओं की नींव पर बने शिष्यों के एक समुदाय के रूप में, और स्वयं ईसा मसीह को आधारशिला रखते हुए, हम पुनर्जीवित प्रभु से प्रेरणा लेने और पवित्र आत्मा की शक्ति से कलीसियाई मिशन को निरंतर आगे बढ़ाने की आवश्यकता महसूस करते हैं, ताकि हम समय के संकेतों को समझ सकें और विश्वास, आशा और प्रेम से ईश्वर के लोगों की जरूरतों के प्रति प्रतिक्रिया करने के लिए तैयार हो सकें।"

भौतिक संरचनाएं दूसरों की भलाई के लिए

आगे संत पापा ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारी भौतिक संरचनाओं का सही उपयोग तभी होता है, जब वे सेवा के लिए उपयोग में लाई जाए, जो "जीवन की सबसे चरम सीमाओं में रहते हैं।"

संत पापा ने कहा, "उन तीन मूर्तिपूजाओं के प्रति सतर्क रहें जो हमेशा ईश्वर के वफादार लोगों के मार्ग के लिए खतरा हैं।"

उन्होंने कहा, ये आध्यात्मिक सामान्यता, संख्याओं की व्यावहारिकता और कार्यात्मकता है जो हमें मार्ग की तुलना में मार्ग मानचित्र के बारे में अधिक उत्साही होने की ओर ले जाती है। "ये ऐसे प्रलोभन हैं जो रहस्य को बर्दाश्त नहीं करते हैं और प्रभावशीलता का लक्ष्य रखते हैं,"

अंत में, संत पापा फ्राँसिस ने उपस्थित सदस्यों से उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए कहा, जिन्होंने इस परियोजना को साकार करने में सहयोग किया। संत पापा ने उन्हें धन्य कुवांरी मरिया की सुरक्षा में सौंपा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 July 2022, 16:00