खोज

कानाडा जाते हुए विमान में पत्रकारों को अभिवादन करते हुए संत पापा फ्राँसिस कानाडा जाते हुए विमान में पत्रकारों को अभिवादन करते हुए संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा फ्रांसिस ने उड़ान पर दादा-दादी दिवस को याद किया

कनाडा के लिए 'प्रायश्चित तीर्थयात्रा' की उड़ान में, संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को कलीसिया में मनाए गए दादा-दादी और बुजुर्गों के लिए विश्व दिवस को विशेष रुप से याद किया। पत्रकारों को अभिवादन करने से पहले, संत पापा ने दादा-दादी के रूप में उन जड़ों प्रशंसा की, जिन्हें संजोकर रखना चाहिए और हर चीज को आगे लाना चाहिए।

किया कि रविवार दादा-दादी और बुजुर्गों के लिए दूसरा विश्व दिवस है, साथ ही बुजुर्ग पुरोहितों और धर्मबहनों की विशेष प्रशंसा की।

"यह दादा-दादी का दिन है, दादा-दादी, जो इतिहास, परंपराओं, आदतों और कई अन्य मूल्यों को आगे बढ़ाते हैं।

"आज हमें दादा-दादी के पास वापस जाने की जरूरत है, मैं इसे एक लिटमोटिफ के रूप में इस अर्थ में कहूंगा कि युवा लोगों को अपने दादा-दादी के साथ संपर्क करना चाहिए, उनके पास वापस जाना चाहिए, अपनी जड़ों की ओर वापस जाना चाहिए, वहां रहने के लिए नहीं लेकिन उस पेड़ की डालियों के समान बनें जो जड़ से रस लेता है और डालियों में फल फूल लगते हैं।”

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे दादा-दादी आने वाली पीढ़ियों के खिलने और परिपक्व होने के लिए जिम्मेदार हैं और इसलिए उनका सम्मान किया जाना चाहिए।

बुजुर्ग पुरोहितों, धर्मबहनों को न छिपाएँ

संत पापा ने कहा, "मैं बुजुर्ग पुरोहितों, धर्मबहनों को, धर्मसंघी जीवन के 'दादा-दादी' के रूप में भी याद रखना चाहूंगा: कृपया उन्हें छिपाएं नहीं, उनके पास धर्मसंघी जीवन का अनुभव और ज्ञान हैं और युवा पुरोहितों, धर्मबहनों, नौसिखियों को उनसे संपर्क बनाये रखना है, वे हमें जीवन का वह सारा अनुभव साझा करेंगे जो हमें धर्मसमाजी जीवन में आगे बढ़ने में बहुत मदद करेगा..."

संत पापा ने याद दिलाया कि हम में से प्रत्येक के दादा-दादी हैं, कुछ चले गए हैं, अन्य जीवित हैं।

"आइए हम आज उन्हें एक खास तरीके से याद करें, उनसे हमें बहुत सी चीजें मिली हैं: सबसे पहले इतिहास। हम उनहें धन्यवाद दें।"

सुलह और चंगाई

संत पापा अपनी 37वीं प्रेरितिक यात्रा के लिए कनाडा जा रहे हैं, यह उनके 56वें देश का दौरा है। संत पापा देश के मूलवासियों के साथ सुलह और चंगाई के उद्देश्य से राष्ट्र की एक प्रायश्चित तीर्थ यात्रा कर रहे हैं।

संत  पापा ने पत्रकारों को अभिवादन करते हुए उड़ान के अंदर घूमा और उन्हें को बधाई दी और उनके काम के लिए धन्यवाद दिया। सभी को शुभ रविवार की शुभकामनाएं देते हुए संत पापा ने उनकी "सेवा" और "साथ" देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस यात्रा में संत पापा के साथ 10 से अधिक देशों के लगभग 80 पत्रकार थे।

प्रायश्चित तीर्थयात्रा

संत पापा ने यह भी कहा कि इस प्रेरितिक यात्रा को विशेष ध्यान और 'आत्मा' को समर्पित किया जाना चाहिए, क्योंकि यह मूलवासियों के साथ निकटता दिखाने की एक प्रायश्चित तीर्थ यात्रा है।

संत पापा ने एकत्रित लोगों को रविवारीय देवदूत प्रार्थना में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

संत पापा ने मेक्सिको के टीवी चैनल टेलेविसा की पत्रकार वेलेंटीना अलाज़राकी को देखकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 जुलाई 2022, 15:45