खोज

संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण का एक दृश्य संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण का एक दृश्य 

संत पापा ने केविन को एआईएसएफ का नया सलाहकार नियुक्त किया

संत पापा फ्राँसिस ने प्राइसवाटरहाउसकूपर्स के पूर्व ऑडिटर श्री केविन इनग्राम को वित्तीय खुफिया और पर्यवेक्षी प्राधिकरण (एआईएसएफ) के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 25 जून 2022 (वाटिकन न्यूज) :संत पापा फ्राँसिस ने श्री केविन इनग्राम को शनिवार को वित्तीय खुफिया और पर्यवेक्षी प्राधिकरण (एआईएसएफ) के साथ काम करने के लिए नियुक्त किया।

एआईएसएफ के अध्यक्ष, कार्मेलो बारबागलो ने संत पापा की नियुक्ति पर संतोष व्यक्त किया और कहा, "इनग्राम का महत्वपूर्ण पेशेवर अनुभव एएसआईएफ बोर्ड की विशेषज्ञता का पूरक होगा, जो इसके कार्यों की बेहतर पूर्ति में योगदान देगा। मैं इस अवसर पर निवर्तमान सलाहकार जोसेफ युवराज पिल्ले और मारिया बियांका फरीना को वर्षों से उनके बहुमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

संक्षिप्त जीवनी

केविन इनग्राम 1990 से लंदन में स्थित प्राइसवाटरहाउसकूपर्स एलएलपी ('पीडब्ल्यूसी') में एक ऑडिट पार्टनर थे और दिसंबर 2009 में सेवानिवृत्त हुए।

उन्होंने यूके वित्तीय सेवा नियामक को इन व्यवसायों के आंतरिक वित्तीय नियंत्रणों पर रिपोर्टिंग सहित वित्तीय सेवाओं के व्यवसायों के ऑडिट में विशेषज्ञता हासिल की।

वह 2000 से 2007 तक पीडब्ल्यूसी यूके इन्वेस्टमेंट फंड ऑडिट प्रैक्टिस के प्रमुख थे। उनके अनुभव में परिसंपत्ति प्रबंधन व्यवसायों, बैंकों और कुछ बीमा कंपनियों के साथ-साथ निवेश ट्रस्ट, ओपन-एंडेड फंड, हेज फंड और निजी इक्विटी फंड सहित कई निवेश उत्पादों का ऑडिट शामिल है।

पीडब्ल्यूसी से अपनी सेवानिवृत्ति के बाद से, वह यूके में सूचीबद्ध दो निवेश कंपनियों के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष रहे हैं। इनमें से एक यूके-सूचीबद्ध व्यवसायों में निवेश करने पर केंद्रित है और दूसरा मुख्य रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में विशेष उधार निवेश में।

इनग्राम एक योग्य चार्टर्ड एकाउंटेंट और इंग्लैंड और वेल्स में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान के सदस्य हैं। वह ट्रस्टी बोर्ड के सदस्य और वेस्टमिंस्टर रोमन काथलिक धर्मप्रांतीय ट्रस्ट की ऑडिट कमेटी के अध्यक्ष भी हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 June 2022, 15:43