खोज

परमधर्मपीठीय अंतर्राष्ट्रीय मरिया अकादमी के सदस्यों के साथ एक मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस परमधर्मपीठीय अंतर्राष्ट्रीय मरिया अकादमी के सदस्यों के साथ एक मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस 

स्वस्थ एवं आशामय जड़ों द्वारा संगठित अपराध के भय को रोकें

संत पापा फ्राँसिस ने माफिया विरोधी जांच निदेशालय और परमधर्मपीठीय अंतर्राष्ट्रीय मरिया अकादमी के सदस्यों के साथ एक मुलाकात के दौरान समाज में दुर्बलों की रक्षा और वैधता को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

"मुझे आज आपसे मिलकर और उन सभी लोगों के साथ बातचीत कर प्रसन्नता हो रही है, जो आपके द्वारा प्रतिनिधित्व की जानेवाली संस्थाओं एवं परिवारों के हिस्से हैं और जो लोगों की सेवा में आपके काम की 30वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। संत पापा ने बृहस्पतिवार को वाटिकन में परमधर्मपीठीय अंतरराष्ट्रीय मरिया अकादमी और एंटी-माफिया जांच निदेशालय (डीआईए) के सदस्यों का अभिवादन किया।

उन्हें सम्बोधित कर संत पापा ने कहा कि भाईचारा पूर्व सहअस्तित्व और सामाजिक मित्रता संभव है जहाँ ऐसे घर हैं जो "पीढ़ियों के बीच समझौते" को "उन लोगों की स्वस्थ जड़ों द्वारा सुरक्षित करके" लागू करते हैं जो एक साथ रहने की सुंदरता में विश्वास करते हैं और मानते हैं कि सभी के लिए न्याय द्वारा संवाद, दया और समर्थन में विकसित होता है।”

उन्होंने कहा कि उन्हीं घरों के द्वारा एक बृहद परिवार का निर्माण संभव है जो सार्वजनिक भलाई के लिए खुला है, और जो वैधता, सम्मान और लोगों एवं पर्यावरण की सुरक्षा की संस्कृति के प्रसार के लिए जीता है।  

भय को जीतने न दें

पोप फ्राँसिस ने "घरों" के निर्माण में डीआईए की सक्रिय भागीदारी को स्वीकार किया जो "पक्षपातपूर्ण हितों, भ्रष्टाचार, लालच और हिंसा के लिए हल्के और मजबूत एंटीबॉडी के रूप में कार्य करते हैं, जो माफिया और आपराधिक संगठनों के डीएनए हैं।"

संत पापा ने कहा, "माफिया की जीत तब होती हैं, जब भय जीवन पर हावी हो जाता है, यही कारण है कि वे लोगों के दिमाग और दिल पर कब्जा कर लेते हैं, लोगों की गरिमा और भीतर से स्वतंत्रता छीन लेते हैं।"

इसका मुकाबला करने के लिए, उन्होंने डीआईए को काम करने हेतु प्रोत्साहित किया "ताकि डर की जीत न सके", क्योंकि यह "परिवर्तन के लिए एक समर्थन, अंधेरे के बीच प्रकाश की एक झलक और स्वतंत्रता का साक्ष्य है।"

उन्होंने आग्रह किया, "मैं आपको इस रास्ते पर आगे बढ़ते रहने हेतु प्रोत्साहित करता हूँ, मजबूत बनें और आशा लायें, खासकर सबसे कमजोर लोगों के बीच।"

कृतज्ञता

"आप कौन हैं और आप क्या करते हैं" के लिए संस्थाओं को धन्यवाद देते हुए, संत पापा ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, "कोमलता और करुणा के साथ लोगों के पास खड़े होने से नहीं थकें;  अपने जीवन को लोगों के लिए, उनके जीवन के लिए और उनके भविष्य के लिए, इस प्रेम के प्रोत्साहक बनायें जो आपके अपने आदर्शों का संयोग हो।"

उन्होंने कहा कि "यह प्यार समानता, न्याय और बंधुत्व के उत्साह से जीवंत 'घरों' और 'परिवारों' के माध्यम से नए रिश्ते पैदा करने और एक अधिक न्यायपूर्ण व्यवस्था को जन्म देने में सक्षम है।"

अंत में संत पापा ने उन्हें माता मरियम के संरक्षण में सौंप दिया तथा प्रार्थना की कि वे इस अर्थपूर्ण मिशन के संस्थान का संचालन करें तथा उन्होंने उनके परिवारवालों पर आशीष की याचना की।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 June 2022, 17:19