खोज

म्यांमार में हवाई हमले से बचने के लिए लोग थाईलैंड जाने हेतु नदी पार करते हुए म्यांमार में हवाई हमले से बचने के लिए लोग थाईलैंड जाने हेतु नदी पार करते हुए 

अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पोप : म्यांमार के लोगों को न भूलें

संत पापा फ्राँसिस ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वे म्यांमार के बहुत सारे लोगों की पीड़ा को अनदेखा न करें जो फरवरी 2021 में सैन्य तख्तापलट के बाद से अभी भी हिंसा के शिकार हो रहे हैं। संत पापा ने नये धन्यों की याद करते हुए परिवारों के लिए विश्व सभा की भी याद दिलायी।

उषा मनोरमा तिर्की-वाटिकन सिटी

संत पापा ने कहा, "अनेक लोगों के रूदन को जो मौलिक मानवीय सहायता की कमी  और घर जल जाने के कारण तथा म्यांमार में हो रही हिंसा से बचने हेतु अपने देश से भागने के लिए मजबूर हैं, मैं उस प्यारे देश के धर्माध्यक्षओं की अपील में शामिल होता हूँ ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय वर्मा के लोगों को न भूला दे। मानव प्रतिष्ठा और जीवन के अधिकार का सम्मान हो, साथ ही साथ पूजा स्थलों, अस्पतालों और स्कूलों का कद्र किया जाए। संत पापा ने रोम में वर्मा समुदाय के लोगों को अपनी आशीष प्रदान की।"

नये धन्यों को सम्मान

संत पापा ने नये धन्यों की याद की जिनकी धन्य घोषणा शनिवार को हुई। उन्होंने कहा, "कल सेभिलिया में दोमिनिकन परिवार के कुछ धर्मसमाजियों की धन्य घोषणा हुई : अंजेलो मरिया अलवारेज और उनके 19 साथी; उपदेशक धर्मसमाज के जोवन्नी अगुलर दोनिस और उनके चार साथी; संत दोमनिक ऑर्डर की धर्मबहन इसाबेला संकेज रोमेरो और एक लोक दोमनिकन फ्रुतोसो पेरेज मार्केज। सभी धार्मिक अत्याचार के दौरान विश्वास के प्रति घृणा के कारण मार डाले गये थे जब स्पेन में पिछली शताब्दी में नागरिक युद्ध छिड़ गया था। संत पापा ने कहा कि ख्रीस्त का अनुसरण करने में उनका साक्ष्य तथा हत्यारों के प्रति क्षमाशीलता हमें पवित्रता का रास्ता दिखलाता है एवं जीवन को ईश्वर तथा पड़ोसियों के प्रेम के लिए अर्पित करने का साहस प्रदान करता है। तब संत पापा ने सभी धन्यों को ताली बजाकर सम्मानित किया।

परिवारों के लिए विश्वसभा

तत्पश्चात संत पापा ने परिवारों के लिए विश्व सभा की याद दिलाते हुए कहा, "अगले बुधवार 22 जून को परिवारों के लिए 10वीं विश्व सभा शुरू होगी, जो रोम में आयोजित की जाएगी साथ ही पूरे विश्व में सम्पन्न की जायेगी। मैं धर्माध्यक्षों, पल्ली पुरोहितों और परिवार प्रेरिताई के स्वयंसेवकों को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने परिवारों को चिंतन करने, समारोह में भाग लेने एवं उत्सव मनाने का आह्वान किया है। मैं खासकर, उन दम्पतियों एवं परिवारों को धन्यवाद देता हूँ जो बुलाहट के रूप में पारिवारिक प्रेम एवं पवित्रता के रास्ते का साक्ष्य देंगे।" संत पापा ने परिवारों को सभा की शुभकामनाएँ अर्पित की।

उसके बाद संत पापा ने सभी तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों का अभिवादन किया तथा अंत में अपने लिए प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगलकामनाएँ अर्पित की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 June 2022, 16:03