खोज

युवाओं के बीच संत पापा फ्रांँसिस आमदर्शन समारोह के दौरान युवाओं के बीच संत पापा फ्रांँसिस आमदर्शन समारोह के दौरान  

संत पापा ने युवाओं को प्रोत्साहन दिया कि वे आशा के संदेशवाहक बनें

संत पापा फ्राँसिस ने उन युवाओं को प्रोत्साहन दिया है जो प्रथम वैश्विक युवा पर्यटन बैठक में भाग ले रहे हैं जो इटली के अमाल्फी तट पर सोरेंतो शहर में इस सप्ताह जारी है।

उषा मनोरमा तिर्की-वाटिकन सिटी

वैश्विक युवा पर्यटन बैठक को सम्बोधित संदेश में संत पापा ने युवाओं को प्रोत्साहन दिया है कि वे आशा एवं भविष्य के लिए पुनःजन्म के संदेशवाहक बनें। सभा 27 जून से 3 जुलाई 2022 तक इटली के सोरेंतो शहर में जारी है।

वैश्विक युवा पर्यटन शिखर सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन द्वारा विकसित "पर्यटन क्षेत्र में युवा सशक्तिकरण और उन्हें शामिल करने के लिए एक नया मंच है।"

सम्मेलन में कई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम, कार्यशाला और शैक्षणिक पहल आयोजित किये गये हैं जो वेबसाईट के अनुसार "बच्चों और युवाओं को एक खास मंच प्रदान करेगा कि वे नये विचारों, दृष्टिकोणों तथा सतत् विकास के लिए 2030 एजेंडा के अंदर सतत् पर्यटन हेतु अपने भविष्य के प्रस्तावों पर चर्चा एवं विचार-विमर्श कर सकें।

प्रार्थना करने का प्रोत्साहन

संत पापा ने युवाओं का अभिवादन करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की कि वे पहली बार इस तरह के सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जो युवा अभी भी विद्यार्थी हैं उनके लिए पर्यटन स्कूल के साथ ग्रीष्म अवकाश के रूप में होता है तथा कहा कि जो अनुभव वे इस समय करेंगे वह उनके लिए यादगारी बनकर रह जायेगी।

"मनोरंजन एवं विश्राम के साथ, मैं जानता हूँ कि कुछ लोग इस समय को स्वयंसेवक के रूप में एकात्मता के प्रयासों के साथ मदद के रूप में व्यतीत करना चाहते हैं; कुछ लोग छोटी नौकरी कर परिवार को सहायता देना चाहते हैं अथवा अपनी पढ़ाई के लिए मदद प्राप्त करते हैं; साथ ही कुछ लोग एकांत एवं ईश्वर से प्रार्थना हेतु समय निकालते हैं तथा अपने रास्ते के लिए प्रकाश प्राप्त करते हैं।"

जिम्मेदारी के साथ काम करना  

संत पापा ने स्वयं को परिपक्व रूप से संचालित करने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा, "मैं आप सभी को प्रोत्साहन देता हूँ कि आप इस समय को अच्छी तरह और जिम्मेदारी के साथ पूरा करें। इस तरह आप बढ़ते हैं एवं अधिक कठिन जिम्मेदारियों को लेने के लिए खुद को तैयार करते हैं।"  

अंत में, संत पापा फ्रांसिस ने सभी युवाओं को आशीर्वाद प्रदान किया एवं कहा, "प्यारे युवाओं, मैं कामना करता हूँ कि आप आशा एवं भविष्य के पुनःजन्म के संदेशवाहक बनें।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 June 2022, 17:00