खोज

2022.06.13 चिली की नई राजदूत श्रीमति पेट्रीसिया अराया गुटेरेस का प्रत्यय पत्र स्वीकार करते हुए संत पापा फ्राँसिस 2022.06.13 चिली की नई राजदूत श्रीमति पेट्रीसिया अराया गुटेरेस का प्रत्यय पत्र स्वीकार करते हुए संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा ने चिली के राजदूत का प्रत्यय पत्र किया स्वीकार

संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार को वाटिकन में चिली की नई राजदूत श्रीमति पेट्रीसिया अराया गुटेरेस का प्रत्यय पत्र स्वीकार किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 13 जून 2022 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 13 जून को वाटिकन में चिली की राजदूत श्रीमति पेट्रीसिया अराया गुटेरेस का स्वागत किया। वाटिकन में चिली की नई राजदूत श्रीमति पेट्रीसिया अराया गुटेरेस ने संत पापा को अपना प्रत्यय पत्र सोंपा, इसे संत पापा ने स्वीकार किया।

जीवन परिचय

श्रीमति पेट्रीसिया अराया गुटेरेस का जन्म 5 नवंबर, 1968 को चिली के संतयागो में हुआ। वे शादीशुदा हैं और उनके तीन बच्चे हैं।

उन्होंने संतयागो डी चिली महानगर के शैक्षिक विज्ञान विश्वविद्यालय से 1992 में इतिहास और भूगोल में स्नातकोत्तर प्राप्त किया। उन्होंने 1996 में चिली के एंड्रेस बेल्लो राजनायिक अकाडमी में अध्ययन किया और इंस्टिट्यूट डी एस्टुडिओस अवंजाडोस (उन्नत अध्ययन संस्थान) से 2010 में विदेश नीति में स्नातकोत्तर प्राप्त किया।

 उन्होंने निम्नलिखित पदों में अपनी सेवा दी हैं:

 चिली विदेश मंत्रालय में (1998 - 2000), दक्षिण कोरिया दूतावास में (2000 - 2002), एशिया प्रशांत निदेशालय, एमएई में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के साथ संबंधों के प्रमुख (2002 - 2004), मलेशिया दूतावास में (2005 - 2010), यूरोपीय मामलों के निदेशालय, एमएई (2010 - 2013), एल साल्वाडोर दूतावास में (2013 - 2018), उत्तर, मध्य और कैरेबियाई अमेरिका निदेशालय, एमएई (मार्च - जून 2018), विदेश नीति के लिए सामान्य सचिवालय के मंत्रिमंडल के प्रमुख (2018 - 2020), इटली में दूतावास के निदेशक और एफएओ, पीएमए, आईएफएडी में (मार्च 2020 से अबतक)

संत पापा फ्राँसिस चिली की नई राजदूत श्रीमति पेट्रीसिया अराया गुटेरेस  एंव अन्य
संत पापा फ्राँसिस चिली की नई राजदूत श्रीमति पेट्रीसिया अराया गुटेरेस एंव अन्य

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 June 2022, 16:07