खोज

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कोलकाता में प्रदर्शन विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कोलकाता में प्रदर्शन 

तंबाकू निषेध दिवस: संत पापा ने जीवन की देखभाल करने की आवश्यकता दोहराई

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि स्वास्थ्य ईश्वर प्रदत्त उपहार है, अतः उन्होंने सभी पुरुषों और महिलाओं को इसकी अच्छी देखभाल करने के लिए आमंत्रित किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 01 जून 2022 (वाटिकन न्यूज) :प्रतिवर्ष 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। यह वैश्विक अभियान का एक हिस्सा है जिसका उद्देश्य हमारे स्वास्थ्य पर तंबाकू के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है। हम जिस पर्यावरण में रहते हैं, उसके लिए भी खतरा है।

संत पापा फ्राँसिस ने अभियान में अपनी आवाज शामिल करते हुए कहा कि "जीवन की संस्कृति एक विरासत है जिसे हम ख्रीस्तियों को सभी के साथ साझा करना चाहिए।"

उनके शब्द अर्जेंटीना के धर्माध्यक्ष एरियल एडगार्डो टोराडो मोस्कोनी को संबोधित एक संक्षिप्त संदेश में आए, जो पिछले 25 मई को पोंटिफिकल यूनिवर्सिटी होली क्रॉस में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रमोटरों में से एक थे, जिसका शीर्षक था "काथलिक कलीसिया धूम्रपान हानि को कम करने की समस्या की ओर”

संगोष्ठी का आयोजन इटालियन एसोसिएशन फॉर हेल्थकेयर के सहयोग से और समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने के लिए बने विभाग के संरक्षण में किया गया था।

संत पापा ने संदेश में कहा, "प्रत्येक मानव जीवन, अद्वितीय, अपरिवर्तनीय एवं अमूल्य है। यह हमेशा शब्दों और कार्यों के साहस के साथ नए सिरे से घोषित किया जाना चाहिए।"  उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस मुद्दे पर चिंतन "कई लोगों को यह जागरूक करने में मदद करेगा कि शारीरिक स्वास्थ्य ईश्वर का एक उपहार है इसे ईश्वर ने हमें दिया है और हमें पूरी जिम्मेदारी से इसका ख्याल रखना चाहिए।"

वाटिकन में सिगरेट पर प्रतिबंध

संत पापा फ्राँसिस ने स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण 2018 की शुरुआत से वाटिकन के अंदर सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया, जैसा कि वाटिकन प्रेस कार्यालय के पूर्व निदेशक, ग्रेग बर्क ने समझाया: "उद्देश्य बहुत सरल है: वाटिकन एक ऐसी प्रथा का सहयोग नहीं कर सकता जो लोगों के स्वास्थ्य को स्पष्ट रूप से नुकसान पहुंचा रही है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 June 2022, 16:19