खोज

गिरजाघर में प्रार्थना करते हुए कुछ भारतीय गिरजाघर में प्रार्थना करते हुए कुछ भारतीय  (ANSA)

आइए, हम येसु से उनके जैसा बनने की शक्ति मांगें, संत पापा फ्राँसिस

संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को देवदूत प्रार्थना के बाद विभिन्न मुद्दों पर बात की। इसी के मद्देनजर उन्होंने चार ट्वीट किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 27 जून 2022 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 26 जून को देवदूत प्रार्थना के पहले रविवारीय पाठ पर चिंतन करते हुए संदेश दिया। देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने इक्वाडोर के लोगों के लिए, हैती में मारी गई सिस्टर लुइसा देल ऑर्टो और यूक्रेन को लोगों के लिए प्रार्थना की अपील की।

26 का ट्वीट

1ला ट्वीट : “आइए, हम येसु से उनके जैसा बनने की शक्ति मांगें, दृढ़ता से उसका अनुसरण करें, जब कठिनाइयां हमारे जीवन में आती हैं, तो हम प्रतिशोधी और असहिष्णु न हों, जब हम दूसरों की भलाई करने में अपने को समर्पित करते हैं तो यह दूसरों को यह समझ में नहीं आता है”। (लूक. 9:51-62)

2रा ट्वीट : “मैं इक्वाडोर के लोगों के करीब हूं और मैं सभी दलों को हिंसा और चरम पदों को छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही संवाद से ही सामाजिक शांति पाई जा सकती है।”

3रा ट्वीट : “मैं ईश्वर को सिस्टर लुइसा डेल'ऑर्टो की आत्मा को सौंपता हूं, वे संत चार्ल्स डी फौकॉल्ड की सुसमाचार की छोटी धर्मबहन है, जिन्होंने शहादत होकर भी दूसरों को अपने जीवन का उपहार दिया। आइये, हैती लोगों के लिए प्रार्थना करें, ताकि उनका भविष्य अधिक शांत हो सके।”

4था ट्वीट : “यूक्रेन में, बमबारी जारी है जो आबादी के लिए मृत्यु, विनाश और पीड़ा का कारण बन रही है। कृपया, हम युद्ध से पीड़ित इन लोगों को न भूलें। आइए, हम इसे अपने दिल में और अपनी प्रार्थनाओं के साथ न भूलें।”

27 जून का ट्वीट

संत पापा सुसामचार प्रचारकों और धर्मसंघियों की बुलाहट की महता पर प्रकाश डालते हए ट्वीट संदेश में लिखाः

 “सुसमाचार प्रचार और हमारे भाइयों एवं बहनों की सेवा के बदले में कुछ भी उम्मीद किए बिना और किसी भी सांसारिक महिमा की तलाश किए बिना अपना जीवन समर्पित करने के लिए हम बुलाये गये हैं।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 June 2022, 15:30