खोज

2019.04.16 प्रार्थना करता हुए एक विशअवासी 2019.04.16 प्रार्थना करता हुए एक विशअवासी 

संत पापा का 10 & 11 जून का ट्वीट संदेश

रविवार को विश्व व्यापार संगठन जिनेवा में अपना 12वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (एमसी12) आयोजित करने जा रहा है। जिसमें सभी के लिए कोविड -19 टीकों तक पहुंच सुनिश्चित करने के उपायों पर चर्चा होगी। इसी के मद्देनजर संत पापा ने दो ट्वीट कर डब्ल्यूटीओ को सभी के लिए कोविड -19 टीकों तक पहुंच सुनिश्चित करने के उपायों को अपनाने के लिए कहा। संत पापा ने कलीसियाओं की लंबी रात भाग लेने हेतु प्रेरित किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार 10 जून 2022 (रेई) :संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को ट्वीट कर #कलीसियाओं की लंबी रात प्रार्थना में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। संदेश में उन्होंने लिखाः

1 ट्वीट : “कई यूरोपीय देशों में कई कलीसियाओं में हो रहे #कलीसियाओं की लंबी रात, मुलाकात का एक क्षण हो और यह रात के अँधेरे में आशा के अनेक दीप प्रज्ज्वलित करे।”

विदित हो कि कलीसियाओं की लंबी रात बेलेनोलानोत्ते डॉट कॉम एसोसिएशन द्वारा भाग लेने वाले धर्मप्रांतों के सहयोग से आयोजित एक कार्यक्रम है। इस विचार का जन्म 2016 में "कलीसियाओं की लंबी रात" की सफल परियोजना से हुआ था, जो कई वर्षों तक ऑस्ट्रिया में आयोजित होता रहा था, जिसमें एक ही समय में सैकड़ों कलीसियाएँ शामिल होते थे। कलीसियाओं की लंबी रात पूजा स्थलों की पहली सफेद रात है जिसमें संगीत, कला और संस्कृति चिंतन और आध्यात्मिकता के संदर्भ में विलीन हो जाती है।

संयुक्त राष्ट्र से जुड़ा हुआ 164 सदस्यों का विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) एकमात्र अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो व्यापार के वैश्विक नियमों से निपटता है। इसका मुख्य कार्य यह सुनिश्चित करना है कि व्यापार यथासंभव सुचारू, अनुमानित और स्वतंत्र रूप से प्रवाहित हो। रविवार को विश्व व्यापार संगठन जिनेवा में अपना 12वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (एमसी12) आयोजित करेगा। इसी सम्मेलन में सभी के लिए कोविड -19 टीकों तक पहुंच सुनिश्चित करने के उपायों पर चर्चा होगी। इसी के मद्देनजर संत पापा ने दो ट्वीट कर डब्ल्यूटीओ को सभी के लिए कोविड -19 टीकों तक पहुंच सुनिश्चित करने के उपायों को अपनाने के लिए कहा।

2 ट्वीट :मैं सामाजिक अधिकारों के लिए पान-अमेरिकन और पान-अफ्रीकी जजों की समितियों के साथ अपनी आवाज जोड़ता हूं, जिसमें डब्ल्यूटीओ को सभी के लिए कोविड -19 टीकों तक पहुंच सुनिश्चित करने के उपायों को अपनाने के लिए कहा गया है, विशेष रूप से अफ्रीका के लोगों के लिए।” #एमसी12

3 ट्वीट : “जीवन और आजीविका को बचाने के लिए सुरक्षित और प्रभावी टीकों तक समान पहुंच मौलिक है। अफ्रीका को पीछे नहीं छोड़ना चाहिए। जब तक सभी सुरक्षित नहीं हैं तब तक कोई सुरक्षित नहीं है।” @डब्ल्यूटीओ #एमसी

11 जून का ट्वीट

11 जून के ट्वीट में संत पापा संदेश में संत पापा ने सभी ख्रीस्तियों को अपने अंदर पवित्र आत्मा को काम करने ईश्वरके प्रेम को गहराई से अनुभव करने हेतु उनका आह्वान करने के लिए प्रेरित किया।

ट्वीट संदेश :यदि हम ईश्वर को "अब्बा, पिता" कहकर, उनका आह्वान कर सकते हैं, तो ऐसा इसलिए है, क्योंकि पवित्र आत्मा हमारे अंदर वास करता है।  वह हमें गहराई से बदल देता है और ईश्वर के प्यारे बच्चे के रुप में हमें आत्म-उत्तेजक आनंद का अनुभव कराता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 June 2022, 15:03