खोज

संत अतोनियो में एक ट्रेलर ट्रक के अंदर मृत पाए गए लोग संत अतोनियो में एक ट्रेलर ट्रक के अंदर मृत पाए गए लोग 

संत पापा ने टेक्सास और स्पेन की सीमा पर प्रवासियों की मौत पर दुख

संत पापा फ्राँसिस ने टेक्सास के संत अंतोनियो में एक त्रासदी के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की, जिसमें एक परित्यक्त लॉरी में 46 प्रवासी मृत पाए गए थे।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 29 जून 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पाप फ्राँसिस ने अमेरिका में टेक्सास के संत अंतोनियो में सोमवार को हुई एक त्रासदी में के शिकार प्रवासियों के प्रति अपनी निकटता व्यक्त की है। संयुक्त राज्य-मेक्सिको सीमा पर मानव तस्करी के प्रयास में एक लॉरी के अंदर कम से कम 46 लोग मृत पाए गए।

मध्य और दक्षिण अमेरिका में गरीबी से भाग रहे लोग अक्सर संयुक्त राज्य अमेरिका में बेहतर जीवन तक पहुंचने की उम्मीद में, यूएस-मेक्सिको सीमा पार करने की कोशिश में खतरनाक यात्रा करते हैं। इन यात्राओं में बहुत से लोग मर जाते हैं।

संत अंतोनियो सुरक्षा प्रमुख चार्ल्स हुड के अनुसार, ट्रेलर में पाए गए 4 बच्चों सहित अन्य 16 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज थकावट और हीट स्ट्रोक के लिए किया जा रहा है।

ऐसा प्रतीत होता है कि यह त्रासदी हताशा और शायद चिलचिलाती गर्मी का परिणाम है, जो दक्षिणी राज्यों में कई दिनों से तापमान 39 डिग्री से अधिक है।

होमलैंड सुरक्षा जांच एजेंटों ने शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में रेलवे ट्रैक के बगल में नकली नंबर प्लेट वाले वाहन की खोज की। घटना को लेकर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

कानून प्रवर्तन अधिकारी उस घटना पर काम करते हैं जहां लोग ट्रेलर के अंदर मृत पाए गए थे

संत पापा फ्राँसिस की निकटता

संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार को एक ट्वीट के माध्यम से सोमवार की त्रासदी के पीड़ितों के प्रति अपनी निकटता व्यक्त की।

ट्वीट संदेश : "मैंने बड़े दुःख के साथ टेक्सास एवं मेलिला के आप्रवासियों की त्रासदी का समाचार सुना। आइये, हम एक साथ उन भाइयों एवं बहनों के लिए प्रार्थना करें, जो बेहतर भविष्य की आशा के साथ मौत के शिकार हो गये। हम हमारे लिए भी प्रार्थना करें कि हम अपना हृदय खोल सकें जिससे कि ये दुर्भाग्य फिर कभी न हो।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 जून 2022, 17:21