खोज

2022.06.18 संत पौल धर्मसंघ की 11वीं आम सभा के प्रतिभागियों के साथ संत पापा फ्राँसिस 2022.06.18 संत पौल धर्मसंघ की 11वीं आम सभा के प्रतिभागियों के साथ संत पापा फ्राँसिस 

संचार के सभी साधनों द्वारा ईश्वर के लिए छिपी प्यास को जगाएं, संत पापा

संत पौल धर्मसंघ की 11वीं आम सभा में भाग लेने वालों को संत पापा फ्राँसिस ने बधाई दी और लोगों की ईश्वर के लिए छिपी इच्छा को सामने लाने के लिए संचार के सभी साधनों को अपनाने का आग्रह किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 18 जून 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पॉल धर्मसंघ रोम के पास अरिच्चा में 29 मई से 19 जून तक आयोजित अपनी 11वीं आम सभा को समाप्त कर रही है। संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार को वाटिकन में धन्य जेम्स अल्बेरियोन द्वारा स्थापित संस्था के सदस्यों के साथ मुलाकात की।

अपनी तैयार टिप्पणियों में, जो उपस्थित लोगों को सौंपी गई, संत पापा ने आम सभा के मार्गदर्शक विषय को याद किया: "अपने सोचने के तरीके को नवीनीकृत करके अपने आप को बदलने दें, (रोमियों 12: 2): संचार की संस्कृति में सुसमाचार की खुशी की भविष्यवाणी करने के लिए सहभागिता के कारीगर होने के लिए बुलाया गये हैं।"

संत पापा ने गौर किया कि संत पौलुस ख्रीस्तियों से "स्वयं को बदलने की अनुमति देने" का आग्रह करते हैं, जिसका अर्थ है कि हमें मसीह के अनुरूप बनाने के लिए पवित्र आत्मा को जगह देना, ताकि हमारे आसपास की दुनिया को बदल सके।

दुनिया को बदलने के लिए मनपरिवर्तन

संत पापा ने कहा कि धन्य अल्बेरियोन ने अपने पौलिन भाइयों से अपने सोचने के तरीके को नवीनीकृत करने का आह्वान किया।

"हमारी मानसिकता को सबसे पहले बदलना चाहिए, परिवर्तित किया जाना चाहिए और हमारे शिक्षक येसु के साथ आत्मसात करना चाहिए, ताकि समाज में सुसमाचार के आधार पर सोचने और जीने के तरीके को फैलाने में योगदान दिया जा सके।"

संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि पौलिन भाइयों को न केवल कलीसिया की शिक्षाओं को फैलाने के लिए संचार के सभी साधनों को अपनाना चाहिए, बल्कि "संदेश को संचार के आधुनिक रूपों द्वारा बनाई गई नई संस्कृति में एकीकृत करना चाहिए।"

संत पौल धर्मसंघ के 11वें आम सभा के प्रतिभागियों के साथ संत पापा फ्राँसिस
संत पौल धर्मसंघ के 11वें आम सभा के प्रतिभागियों के साथ संत पापा फ्राँसिस

मुलाकात की संस्कृति के निर्माण के लिए प्रौद्योगिकी

संत पापा ने कहा कि आधुनिक संचार का एक प्रमुख पहलू, "एक वैश्वीकृत और परस्पर दुनिया में पारस्परिक संबंध" है, जो कलीसिया और समाज दोनों को प्रभावित करता है।

"तकनीकी नवीनताओं के लिए प्रारंभिक उत्साह के बाद, अब हम मानते हैं कि यह 'वेब पर' या "कनेक्टेड" होना पर्याप्त नहीं है, लेकिन हमें यह समझने की जरूरत है कि हमारा डिजिटल-संचार समृद्ध रूप से कैसे प्रभावी बनाता है सेतुओं और मुलाकात की संस्कृति के निर्माण में योगदान देता है।"

संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि धन्य अल्बेरियोन चाहते थे कि पॉल धर्मसमाजी संत पौलुस के नक्शेकदम पर स्वयं को पूरी तरह से प्ररितिक कार्यों के लिए समर्पित कर दें।

गैर-यहूदियों के प्रेरित, संत पौलुस मिशनरी भावना से भरे थे, लेकिन अपने आसपास के लोगों के साथ समुदाय में अपने मिशन को पूरा दिया। दूसरे शब्दों में वे जहाँ कहीं रहते थे, वहाँ लोगों को खुशखबरी सुनाने के लिए "एक नेटवर्क के साथ" काम किया।।

लोगों में ईश्वर के लिए प्यास जगाया

इस प्रकार संत पापा फ्राँसिस ने पौलिन धर्मसंघियों को अपनी व्यावसायिक दक्षताओं को सुसमाचार के लिए सहभागिता में नियोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा, "आपको समुदाय में रहने के लिए बुलाया गया है। धर्मप्रांतीय समुदायों के साथ और बड़े एवं विभिन्न पौलीन समुदायों के भीतर जहाँ आप रहते हैं, आपके संबंधों में आपका क्षितिज पौलुस का है: हमारे समय की पूरी मानवता।"

संत पापा ने अपने संदेश को यह याद करते हुए समाप्त किया कि पौलिनों का मिशन उन लोगों की मदद करना है जो कलीसिया से दूर दिखाई देते हैं ताकि वे अपनी "ईश्वर की इच्छा, प्रेम और सच्चाई की प्यास" के बारे में जागरूक हो सकें।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 June 2022, 15:13