खोज

संत पेत्रुस महागिरजाघर में मिस्सा समारोह संत पेत्रुस महागिरजाघर में मिस्सा समारोह 

कलीसिया देखभाल की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बुलाई गई है, संत पापा

संत पापा फ्रांसिस ने संत पेत्रुस और संत पौलुस के पर्व दिवस पर संत पेत्रुस महागिरजाघर में नए मेट्रोपॉलिटन महाधर्माध्यक्षों के लिए पलिया को आशीष दिया और विश्वासियों को याद दिलाया कि कलीसिया "जल्दी उठने" और "अच्छी लड़ाई लड़ने" के लिए बुलाई गई है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बधवार 29 जून 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्रांसिस ने संत पौलुस और संत पेत्रुस के पर्व दिवस पर संत पेत्रुस महागिरजाघर में नए मेट्रोपॉलिटन महाधर्माध्यक्षों के लिए पलिया को आशीष दिया और पवित्र मिस्सा समारोह की अध्यक्षता कार्डिनल मंडल के डीन कार्डिनल जोवान्नी बतिस्ता रे ने की। संत पापा फ्राँसिस ने प्रवचन दिया।

संत पापा पालिया देते हुए
संत पापा पालिया देते हुए

पलियों की आशीष

अंत में संत पापा ने "उत्कृष्ट परंपरा" को याद करते हुए, पलिया की आशीष दी।और एक-एक कर इस वर्ष नियुक्त नये मेट्रोपॉलिटन महाधर्माध्यक्षों से मुलाकात की और पालिया उपहार में दिया। यह मेट्रोपॉलिटन महाधर्माध्यक्षों द्वारा पहना जाने वाला एक धार्मिक परिधान है जो संत पापा के साथ एकता का प्रतीक है संत पाप फ्रांसिस ने महाधर्माध्यक्षों को याद दिलाया कि "वे 'जल्दी उठने' के रूप में सेवा करने के लिए बुलाया गये है। झुंड पर चौकस प्रहरी और 'अच्छी लड़ाई लड़ने' के लिए, कभी अकेले नहीं, बल्कि ईश्वर के पवित्र और विश्वासी लोग उनके साथ हैं।

और उसने उन्हें "एक साथ यात्रा करने" के लिए आमंत्रित किया, क्योंकि केवल एक साथ ही हम सुसमाचार के बीज और भाईचारे के गवाह हो सकते हैं।

संत पापा ओरऑर्थोडॉक्स प्रतिनिधि  संत पेत्रुस की कब्र पर प्रार्थना करते हुए
संत पापा ओरऑर्थोडॉक्स प्रतिनिधि संत पेत्रुस की कब्र पर प्रार्थना करते हुए

ऑर्थोडोक्स प्रतिनिधिमंडल को बधाई

पवित्र मिस्सा के अंत में संत पापा फ्राँसिस और ऑर्थोडॉक्स प्रतिनिधि  तेलमिसोस के महाधर्माध्यक्ष जोब, हलिकर्नसस और डीकन बर्नाबस ग्रेगोरियाडिस ने संत पेत्रुस की कब्र के सामने कुछ देर मौन प्रार्थना की।  संत पापा ने उन्हें महोत्सव की बधाई दिया, साथ ही रोम आने एवं समारोह में भाग लेने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

कुस्तुनतुनिया के ग्रीक ऑर्थोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल परम्परागत रूप से 29 जून को काथलिक कलीसिया के संरक्षक संत पेत्रुस एवं संत पौलुस के महापर्व पर पवित्र मिस्सा समारोह में उपस्थित रहते हैं।

उसी तरह संत पापा के प्रतिनिधि 30 नवम्बर को प्रेरित संत अंद्रेयस के महापर्व के अवसर पर इस्तम्बुल जाते हैं। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 June 2022, 16:33