खोज

बुधवारीय आम दर्शन के दौरान संत पापा फ्राँसिस  विश्वासियों से मुलाकात करते हुए बुधवारीय आम दर्शन के दौरान संत पापा फ्राँसिस विश्वासियों से मुलाकात करते हुए 

यूखरिस्त हमें ईश्वर को रोजमर्रा की जिंदगी में लाने हेतु आमंत्रित करता है, संत पापा

बधवारीय आम दर्शन समारोह के लिए एकत्रित हुए विश्वासियों का अभिवादन करते हुए, संत पापा ने याद किया कि कल वाटिकन में ख्रीस्त के पावन शरीर और रक्त का महोत्सव मनाया जाएगा। संत पापा ने उनसे ईश्वर से प्रार्थना करने का आग्रह किया कि वे खुद को, दूसरों को देने में सक्षम बनें। खुशी से दूसरों की सेवा करें, खासकर उन्हें जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 15 जून 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा ने बुधवार को वाटिकन के संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्रांगण में आम दर्शन समारोह के लिए एकत्रित हुए विश्वासियों का अभिवादन किया और कहा कि कल गुरुवार को वाटिकन में “कॉर्पुस दोमिनि” याने ख्रीस्त के पावन शरीर और रक्त का महोत्सव मनाया जाएगा। संत पेत्रुस महागिरजा के प्रधान याजक और वटिकन सिटी में संत पापा के विकर जनरल, कार्डिनल माउरो गाम्बेती कल संत पेत्रुस महागिरजाघर में ख्रीस्त के पावन शरीर और रक्त के पूजन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

जर्मन भाषी विश्वासियों का अभिवादन करते हुए संत पापा ने कहा, "कॉर्पुस दोमिनि का महोत्सव हमें प्रभु को रोजमर्रा की जिंदगी में लाने के लिए आमंत्रित करता है: उन्हें वहां ले जाने के लिए, जहां जीवन अपने सभी सुखों और कष्टों के साथ प्रकट होता है।" स्पानी भाषी तीर्थयात्रियों के अभिवादन में संत पापा फ्राँसिस ने ईश्वर से प्रार्थना करने के लिए निमंत्रित किया, "ईश्वर हमें 'यूखरिस्तीय' व्यक्ति बनने की कृपा प्रदान करें", "हम प्राप्त उपहारों के प्रति सदा आभारी बने रहें" और "खुशी से दूसरों की सेवा करें", खासकर उन्हें जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।"

ख्रीस्त के पावन शरीर और रक्त का महोत्सव मनाते हुए संत पापा फ्राँसिस
ख्रीस्त के पावन शरीर और रक्त का महोत्सव मनाते हुए संत पापा फ्राँसिस

 ईश्वर के प्रेम का अनुभव करें

संत पापा फ्राँसिस ने पोलैंड के तीर्थयात्रियों से कहा कि ख्रीस्त के पवित्र शरीर और रक्त के महोत्सव के दिन, "रोटी और दाखरस के रूप में यूखरिस्त, ईश्वर की वास्तविक उपस्थिति" का स्मरण दिलाता है और उन्हें उम्मीद है कि इस अवसर पर पोलैंड में आयोजित होने वाले सुसमाचार प्रचार संगीत कार्यक्रम "सभी में विश्वास जगाये, ताकि मसीह के शरीर और रक्त को प्राप्त करके, उनके प्यार को और अधिक गहराई से अनुभव कर सकें।" अंत में, संत पापा फ्रांसिस ने याद दिलाया कि इटली में ख्रीस्त के पावन शरीर और रक्त समारोह रविवार को मनाया जाएगा। "यूखरिस्त, प्रेम का रहस्य, आप सभी के लिए अनुग्रह और प्रकाश का स्रोत बने, आपके पथ को रोशन करे, रोजमर्रा के जीवन में कठिनाइयों के बीच एक सहारा और पीड़ा में आराम दे।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 जून 2022, 16:43