खोज

दूर-दराज़ के इलाक़ों से हेलिकॉप्टर के ज़रिए घायलों को अस्पतालों में भर्ती के लिए ले जाते हुए दूर-दराज़ के इलाक़ों से हेलिकॉप्टर के ज़रिए घायलों को अस्पतालों में भर्ती के लिए ले जाते हुए 

भूकंप से प्रभावित अफगानिस्तान के लोगों के साथ संत पापा की निकटता

कल एशियाई देश अफगनिस्तान में हुए भूकंप से 1000 से ज्यादा लोग मारे गये और 1500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। संत पापा ने अफगानिस्तान के लोगों के साथ अपनी निकटता व्यक्त की। साथ ही उन्होंने यूक्रेन के लोगों को भी याद किया और कहा कि हमें यूक्रेन को नहीं भूलना चाहिए वे अभी भी युद्ध का सामना कर रहे हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 22 जून 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्रांसिस ने अपने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में जमा हुए सभी विश्वासियों और तीर्थयात्रियों का अभिवादन करते हुए अफगानिस्तान के लोगों के प्रति अपनी निकटता दिखाई। दशकों में देश में आए सबसे घातक भूकंप ने कथित तौर पर 1000 से अधिक लोगों की जान ले ली और 1500 से अधिक लोग घायल हो गए। 6.1 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र देश के दक्षिण-पूर्व में, पाकिस्तान से लगी सीमा पर खोस्त और पक्तिका प्रांतों में इमारतों को क्षतिग्रस्त कर दिया। था। सरकार ने मानवीय आपदा को रोकने के लिए मानवीय एजेंसियों से तत्काल राहत का अनुरोध किया है।

इताली भाषी विश्वासियों को अभिवादन करने से पहले संत पापा ने कहा, “पिछले कुछ घंटों में, एक भूकंप ने अफगानिस्तान में गंभीर पीड़ितों और क्षति का कारण बना है: मैं घायलों और भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी निकटता व्यक्त करता हूं और मैं विशेष रूप से उन लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपने जीवन और उनके परिवारों को खो दिया है। मुझे उम्मीद है कि सभी लोगों की मदद से अफगान आबादी की पीड़ाओं को दूर किया जा सकता है।”

घायलों का इलाज
घायलों का इलाज

बचाव के प्रयास

पर्यवेक्षकों ने कहा कि पिछले साल तालिबान द्वारा देश पर कब्जा किए जाने के बाद कई अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद से बचाव के प्रयास जटिल होने की संभावना है।

विशेषज्ञों ने कहा कि इस तरह के भूकंप गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं, खासकर इस तरह के क्षेत्र में जहां घरों और अन्य इमारतों का निर्माण खराब है और भूस्खलन आम है।

सोशल मीडिया पर आ रही तस्वीरों में वहां हुए भारी भूस्खलन और तहस-नहस हुए मिट्टी के घर दिख रहे हैं। सबसे ज़्यादा नुक़सान पूर्वी प्रांत पक्तिका में हुआ है, वहां बचाव दल घायलों के इलाज के लिए कोशिश कर रहे हैं। इस प्रांत में बड़ी संख्या में घर मलबे में तब्दील हो गए हैं। यहाँ से आ रही तस्वीरों में घायलों को स्ट्रेचर में ले जाते देखा जा सकता है। दूर-दराज़ के इलाक़ों से हेलिकॉप्टर के ज़रिए घायलों को अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है। अन्यों का इलाज जमीन पर किया जा रहा है। लेकिन मलबे में दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

देश की तालिबान सरकार के एक उप प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि भूकंप में सैकड़ों लोग मारे गए और घायल हुए। उन्होंने लिखा, "हम सभी सहायता एजेंसियों से आग्रह करते हैं कि वे आगे की तबाही को रोकने के लिए तुरंत टीम भेज दें।"

संत दामासियुस प्रांगण में यूक्रेन से आये बच्चे को गले लगाते हुए
संत दामासियुस प्रांगण में यूक्रेन से आये बच्चे को गले लगाते हुए

आइए, यूक्रेनी लोगों को न भूलें

अंत में, एक बार फिर, संत पापा फ्राँसिस ने यूक्रेन में चल रहे युद्ध को याद किया, जो जनता की राय में जोखिम और बढ़ता जा रहा है। संत पापा ने कहा, “पापामोबाइल में आज मेरे साथ घूमने वाले यूक्रेनी बच्चे थे: आइए, यूक्रेन को न भूलें। आइए, हम उन संकट में पड़े लोगों की पीड़ा की स्मृति को न खोएं।

संत पापा की कार में सवार हुए यूक्रेन के बच्चे
संत पापा की कार में सवार हुए यूक्रेन के बच्चे

यूक्रेन के छोटे बच्चे जो संत पापा की कार में सवार हुए थे, उनका रोम के एक प्राथमिक विद्यालय, अल्बेर्टो कदलोलो द्वारा स्वागत किया गया, ताकि वे अपनी पढ़ाई जारी रख सके।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 June 2022, 15:07