खोज

यूरोपीय आयोग की अध्यक्षा उर्सुला वॉन डेर लाएन से मुलाकात करते संत पापा फ्रांँसिस यूरोपीय आयोग की अध्यक्षा उर्सुला वॉन डेर लाएन से मुलाकात करते संत पापा फ्रांँसिस  

पोप और वॉन डेर लाएन ने यूक्रेन में युद्ध पर चर्चा की

संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्षा उर्सुला वॉन डेर लाएन से वाटिकन में मुलाकात कर, यूक्रेन में जारी युद्ध के अंत हेतु अपनी प्रतिबद्धता पर चर्चा की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 11 जून 2022 (रेई) ˸ वाटिकन प्रेस कार्यालय ने 10 जून को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बतलाया कि संत पापा ने वॉन डेर लाएन से वाटिकन राज्य सचिवालय में मुलाकात की और उनके बीच वार्ता सौहार्दपूर्ण रही।

कहा गया कि संत पापा एवं यूरोपीय आयोग की अध्यक्षा ने द्विपक्षीय अच्छे संबंधों एवं यूक्रेन में युद्ध के अंत हेतु कार्य करने की आम प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। साथ ही, मानवीय आयाम एवं संघर्ष की निरंतरता के कारण खाद्य परिणाम पर भी ध्यान दिया।"

वक्तव्य में यह भी कहा गया कि उन्होंने यूरोप के भविष्य पर सम्मेलन के समापन एवं संघ के भविष्य के ढांचे के परिणामों के बारे बातें कीं।  

पत्रकारों के सवालों का उत्तर देते हुए वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मात्तेओ ब्रूनी ने कहा कि संत पापा एवं यूरोपीय आयोग की अध्यक्षा ने यूक्रेन में युद्ध, जलवायु और स्थायी वास्तुकला पर चर्चा की।

वॉन डेर लाएन ने पोप से मुलाकात करने के बाद वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचार्ड गल्लाघर से भी मुलाकातें कीं।

यूरोपीय आयोग की अध्यक्षा उर्सुला वॉन डेर लाएन से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस
यूरोपीय आयोग की अध्यक्षा उर्सुला वॉन डेर लाएन से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 June 2022, 14:03