खोज

नाईजीरिया में संत फ्रांँसिस  काथलिक गिरजाघर जहाँ हिंसक हमले हुए नाईजीरिया में संत फ्रांँसिस काथलिक गिरजाघर जहाँ हिंसक हमले हुए 

ओंडो के गिरजाघर में हमले के शिकार लोगों के लिए पोप की प्रार्थना

संत पापा फ्राँसिस ने ओंडो धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष एवं विश्वासियों के प्रति अपना सामीप्य व्यक्त किया है जहाँ पेंतेकोस्त रविवार के दिन हुए हिंसक हमले में 50 काथलिक विश्वासियों की जान चली गई।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

नाईजीरिया, मंगलवार, 7 जून 2022 (रेई) ˸ संत पापा ने 6 जून को एक तार संदेश भेजकर भयांकर हिंसक आक्रमण के लिए दुःख प्रकट किया जो नाईजीरिया के ओंडो जिले के ओवो काथलिक गिरजाघर में रविवार को हुआ।

वाटिकन राज्य सचिव द्वारा ओंडो के धर्माध्यक्ष जूद अरोगुनडाडे को प्रेषित तार संदेश में संत पापा ने "इस अकथनीय हिंसा के कृत्य" से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थनाओं का आश्वासन एवं अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान किया है।  

संदेश में कहा गया है कि संत पापा "मृतकों की आत्मा को सर्वशक्तिमान ईश्वर के प्रेमी करुणा तले सौंप देते हैं तथा घायलों एवं शोकित प्रियजनों पर दिव्य चंगाई और सांत्वना की याचना करते हैं।" वे घृणा और हिंसा से अंधे लोगों के मन-परिवर्तन के लिए प्रार्थना करते हैं ताकि वे शांति एवं धार्मिकता का रास्ता अपना सकें।

रविवार को ओवो के संत फ्राँसिस जेवियर गिरजाघर में काथलिक विश्वासी पेंतेकोस्त महापर्व मनाने के लिए एकत्रित हुए थे, तभी उनपर अज्ञात बंदुकधारियों ने हमला किया। रिपोर्ट के अनुसार मरनेवालों की संख्या 50 है जो अनुमानतः बढ़ सकती है।  

इस हिंसक हमले की कलीसिया और नागरिक दोनों नेताओं ने कड़ी निंदा की है तथा नाईजीरिया की सरकार ने अपराधियों का पता लगाने का प्रण किया है।

मृतकों के लिए प्रार्थना

तार संदेश में संत पापा फ्राँसिस ने मृतकों की आत्माओं को ईश्वर की प्रेमी दया को सौंप दिया है तथा घायलों एवं शोकित लोगों के लिए दिव्य चंगाई एवं सांत्वना की याचना की है।

संत पापा ने उन लोगों के मन-परिवर्तन के लिए प्रार्थना किया है जो घृणा एवं हिंसा से अंधे हो चुके हैं कि वे शांति एवं धार्मिकता का रास्ता अपना सकें।

अंततः संत पापा ने धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष एवं विश्वासियों पर सांत्वना एवं शक्ति के दिव्य आशीष की कामना की है ताकि वे सुसमाचार के संदेश को निष्ठा एवं साहस के साथ जीते रहें।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 June 2022, 15:51