खोज

स्कोलास ऑकारेन्तेन्स के संस्थापक होसे मरिया देल कोराल तथा सदस्यों के साथ सन्त पापा फ्राँसिस स्कोलास ऑकारेन्तेन्स के संस्थापक होसे मरिया देल कोराल तथा सदस्यों के साथ सन्त पापा फ्राँसिस   (AFP or licensors)

यू 2 बोनो के संग स्कोलास इन्टरनेशनल का शुभारम्भ

सन्त पापा फ्राँसिस ने गुरुवार को रोम स्थित अर्बन परमधर्मपीठीय विश्वविद्यालय में "बोनो वॉक्स संगीत समूह यू 2" के संग मिलकर " स्कोलास ऑकारेन्तेस" अर्थात् विश्वव्यापी स्कूली छात्र अभियान के उत्सव का शुभारम्भ किया तथा इस अवसर पर किशोरियों की शिक्षा तथा पर्यावरण की सुरक्षा पर ध्यान दिये जाने की अपील की।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

रोम, शुक्रवार, 20 मई 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस ने गुरुवार को रोम स्थित अर्बन परमधर्मपीठीय विश्वविद्यालय में "बोनो वॉक्स संगीत समूह यू 2"  के संग मिलकर " स्कोलास ऑकारेन्तेस"  अर्थात् विश्वव्यापी स्कूली छात्र अभियान के उत्सव का शुभारम्भ किया तथा इस अवसर पर किशोरियों की शिक्षा तथा पर्यावरण की सुरक्षा पर ध्यान दिये जाने की अपील की।

स्कोलास ऑकारेन्तेस

अपनी स्थापना के बाद से, "स्कोलास ऑकारेन्तेस"  स्कूलों का एक विश्वव्यापी नेटवर्क बन गया है जो सामान्य उद्देश्यों सहित, सबसे ज्यादा जरूरतमंद लोगों पर विशेष ध्यान देते हुए संपत्ति को साझा करते हैं। स्कोलास ऑकारेन्तेस की स्थापना को बोएनस आयरस शहर के ग़रीब क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने हेतु खुद सन्त पापा फ्राँसिस ने समर्थन प्रदान किया था जब वे वहाँ के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जॉर्ज मारियो बेरगोलियो के नाम से जाने जाते थे।

किशोरियो को शिक्षा और शांति हेतु फुटबॉल

स्कोलास ऑकारेन्तेस समारोह में यू 2 संगीत समूह के विश्व विख्यात गायक बोनो वॉक्स विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर उन्होंने सन्त पापा फ्राँसिस के साथ मिलकर लड़कियों को शिक्षा प्रदान करने के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "लड़कियों को शिक्षा प्रदान करना अत्यधिक गरीबी से लड़ने के लिए एक महाशक्ति है, और मैं सन्त पापा फ्राँसिस से पूछना चाहूंगा कि क्या आपको लगता है कि विश्व और जलवायु परिवर्तन को बदलने में महिलाओं और लड़कियों की समान महत्वपूर्ण भूमिका है।"  

सन्त पापा फ्राँसिस ने सहमति जताई और मुस्कुराते हुए कहा, "हम धरती माता की बात करते हैं, धरती पिता की नहीं,"। स्कोलास ऑकारेन्तेस अभियान के छात्रों के साथ बैठक के दौरान, यह भी घोषणा की गई कि विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल के दिग्गज दिवंगत डिएगो माराडोना की याद में शांति के लिए एक और फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है जो आगामी 10 अक्टूबर को रोम के ओलिंपिक स्टेडियम में खेला जायेगा।

लाओदातो सी

गुरुवार के समारोह में स्कोलास ऑकारेन्तेस के एक युवा ने सन्त पापा से सवाल किया कि  स्कोलास ऑकारेन्तेस अभियान के छात्र किस प्रकार सृष्टि की सुरक्षा पर प्रकाशित लाओदातो सी विश्व पत्र को कार्यान्वित करने में मदद दे सकते हैं।

इस प्रश्न के उत्तर में सन्त पापा ने कहा, लाओदातो सी को एक वास्तविक शक्ति बनाने के लिये संघर्ष और जोखिम के साथ-साथ कविता की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा, "यह प्रकृति पर विचार करने, उसपर मनन-चिन्तन करने तथा संघर्ष के माध्यम से सीखा जाता है।"

सन्त पापा ने इस ओर ध्यान आकर्षित कराया कि महिलाएँ एवं स्कूली छात्र हमारे सामान्य धाम अर्थात् सृष्टि की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा,  "प्रकृति की रक्षा करने का अर्थ है सृष्टि के काव्य की रक्षा करना।"

देर होने से पहले कार्यवाही करने का आग्रह करते हुए सन्त पापा ने कहा, "पुरुषों की तुलना में महिलाएं सद्भाव और मैत्री के बारे में अधिक जानती हैं तथा स्कोलास ऑकोरेन्तेस के स्कूली छात्रों में बिरादरी की भावना प्रबल है। अस्तु, महिलाएं एवं स्कोलास ऑकारेन्तेस के स्कूली छात्र कविता की रचना करने और बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं। ”

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 May 2022, 10:58