खोज

बीमारों की देखभाल करने वाले कमिलियन धर्मसंध के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस बीमारों की देखभाल करने वाले कमिलियन धर्मसंध के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस 

कमिलियनों से संत पापा : दुख, बीमारी को येसु की आंखों से देखें

बीमारों की देखभाल करने वाले कमिलियन धर्मसंध के सदस्यों को अपने संबोधन में, संत पापा फ्राँसिस ने उनके प्रेरितिक कार्यों को आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया और येसु की आँखों से पीड़ा, बीमारी और मृत्यु की वास्तविकता को देखने के महत्व पर प्रकाश डाला।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 16 मई 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के सामान्य लोकसभा परिषद भवन में कमीलियन धर्मसंघ के आमसभा के प्रतिभागियों से मुलाकात की। संत पापा ने धर्मसंघ के नए सुपीरियर जनरल को परिचय भाषण के लिए धन्यवाद दिया और धर्मसंघ का नेतृत्व करने के लिए शुभकामनाएं दी।

कमिलियन भविष्यवाणी आज

संत पापा ने कहा कि इन दिनों उन्होंने "आज कमिलियन भविष्यवाणी क्या है?" विषय पर चिंतन किया है। पवित्र आत्मा की प्रेरणा द्वारा अपने भाइयों और इतिहास को सुनते हुए आप अपने करिश्मे की निष्ठा के साथ सुसमाचार प्रचार और बीमारों की सेवा के नए रास्ते खोज रहे हैं।

संत कमिल डी लिलिस, ईश्वर के कोमल प्यार से प्रेरित होकर येसु की करुणा और कोमलता का अनुकरण करते हुए सुसमाचार की घोषणा और सबसे नाजुक, बीमार लोगों की देखभाल करने के लिए  एक नए धर्मसमाज की स्थापना की।  

हमारा समय एक व्यक्तिवाद और उदासीनता से चिह्नित है जो अकेलापन उत्पन्न करता है और कई जीवन बर्बाद करता है। ऐसे समय में ख्रीस्तीय ईश्वर की दयालुता और सुरक्षा में जीवन जीने और दूसरों की मदद करते हुए नम्रता के साथ, सुसमाचार की गवाही देने के लिए बुलाये गये है।

भले समारी का मॉडल

संत पापा ने कहा कि उनके संस्थापक उन संतों में से एक है जो रास्ते में अपने घायल भाई की अच्छे सामरी की शैली में सेवा की है। उन्हें भी अपने संस्थापक के समान येसु की आँखों से सबसे कमजोर भाइयों और बहनों के घावों और चिंताओं, बीमारी और मृत्यु की वास्तविकता को देखना है। इसके लिए पवित्र आत्मा के प्रति विनम्र खुलेपन की आवश्यकता है, जो सभी प्रेरितिक गतिशीलता की आत्मा है और इसे एक साथ बेरोज़गार रास्तों की खोज करने या कैमिलियन करिश्मा और प्रेरिताई की क्षमता को नए रूपों में व्यक्त करने के लिए एक निश्चित मात्रा में दुस्साहस की आवश्यकता होती है।

ख्रीस्तीय जीवन के दो आयाम

संत पापा ने ध्यान दिया कि कमिलियन की जीवन शैली और प्रेरिताई ख्रीस्तीय जीवन के दो आवश्यक आयामों को याद करते हैं: दूसरों के लिए एक बहिर्मुखी और ठोस गवाह की इच्छा और सुसमाचार के छोटेपन के मूल्य का उपयोग करके खुद को समझने की आवश्यकता को समझना। इस संबंध में, उन्होंने उन्हें आशीर्वचन के, "नम्रता और सरलता के साथ" गरीबों के लिए खुशखबरी लाने और एक दूसरे को इस विश्वास को ताज़ा करने के लिए आमंत्रित किया कि एक पीड़ित भाई या बहन के लिए किया गया कार्य खुद येसु के लिए एक "उपहार" है।”

संत पापा फ्राँसिस ने आग्रह किया, "आप अपने पहले प्रेम की स्मृति को संजोने की उपेक्षा न करें, जब येसु ने आपका दिल जीता था, ताकि पवित्र जीवन की अपनी पसंद को हमेशा जड़ों से नवीनीकृत किया जा सके।"

संत पापा ने उन्हें पवित्र आत्मा के साथ सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वह दया के अपने करिश्मे को जीने के लिए हर तरह से खोज कर सके, आम लोगों विशेष रूप से स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं के सहयोग को महत्व दें । संत पापा ने उन्हें आपस में और सबके साथ “सामंजस्य की आध्यात्मिकता” विकसित करने का भी निर्देश दिया, जो यह समझने में मदद करेगी कि प्रभु उनसे से क्या चाहते हैं।

कृतज्ञता

अपने संदेश को समाप्त करते हुए, संत पापा ने कमिलियनों को कलीसिया में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। संत पापा ने कहा कि यदि हम लोगों को एक अच्छा "स्थानीय अस्पताल" प्रदान करना चाहते हैं तो हम संत कमिलस डी लेलिस के करिश्मे के बिना नहीं कर सकते है, जहाँ बीमार और कमजोर मसीह की निकटता और कोमलता को महसूस करते हैं।

संत पापा फ्राँसिस ने कहा, "यह आपके ऊपर है कि आप ईश्वर के इस उपहार को हाथ, पैर, दिमाग और दिल दें, ताकि यह हमारे समय में ईश्वर के कार्यों को प्रेरित करता रहे।"

अंत में, अपने लिए प्रार्थना के अनुरोध के साथ, संत पापा ने आमसभा पर प्रभु के आशीर्वाद और माता मरियम के संरक्षण का आह्वान किया।

बीमारों की देखभाल करने वाले कमिलियन धर्मसंध के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस
बीमारों की देखभाल करने वाले कमिलियन धर्मसंध के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 May 2022, 15:58