खोज

पूर्व राष्ट्रपति शेख खलिफा बिन जायेद अल नहयान के शव को दफन के लिए ले जाते हुए पूर्व राष्ट्रपति शेख खलिफा बिन जायेद अल नहयान के शव को दफन के लिए ले जाते हुए 

संत पापा ने यूएई के राष्ट्रपति के निधन पर हार्दिक संवेदना प्रकट की

संत पापा फ्राँसिस ने संयुक्त अरब एमीरात के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलिफा बिन जायेद अल नहयान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, उनके लिए प्रार्थना की है एवं नये राष्ट्रपति के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 19 मई 2022 (रेई) ˸ राष्ट्रपति जायद अल नहयान 73 साल के थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। सरकार की ओर से जायद अल नहयान के निधन पर 40 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, उनके सम्मान में पूरे भारत में भी 14 मई को एक दिन का राजकीय शोक रखा गया था।

संत पापा फ्रांसिस ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति एवं अबूधाबी के शासक शेख खलिफा बिन जायेद अल नहयान के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए एक संदेश भेजा है।  

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान को प्रेषित संदेश में संत पापा फ्राँसिस ने लिखा है कि वे शेख खलिफा बिन जायेद अल नहयान की मृत्यु की खबर सुन दुःखी हैं तथा अपनी हार्दिक संवेदना एवं प्रार्थना अर्पित करते हैं।

वे अमीरात के लोगों के साथ उनके निधन पर शोक मनाते एवं देश की सेवा हेतु उनके प्रतिष्ठित एवं दूर्दर्शितापूर्ण नेतृत्व के लिए उन्हें श्रदधांजलि अर्पित करते हैं।  

संत पापा ने लिखा है कि "वे परमधर्मपीठ के प्रति उनकी उत्सुकता एवं अमीरात के काथलिक समुदाय के प्रति उनकी चिंता के लिए विशेष आभार प्रकट करते हैं। वार्ता के मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता, समझदारी और ऐतिहासिक अबू धाबी दस्तावेज़ द्वारा घोषित लोगों और धार्मिक परंपराओं के बीच एकजुटता एवं मानव बंधुत्व के लिए उन्हें जायद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।"

शेख खलिफा को सर्वोच्च ईश्वर की अनन्त दया को समर्पित करते हुए संत पापा ने प्रार्थना की है कि "उनकी विरासत भली इच्छा रखनेवाले लोगों के प्रयासों को हर जगह प्रेरित करता रहे, ताकि वे एक मानव परिवार के सदस्यों के बीच एकता और शांति के संबंध को बनाये रख सकें।"  

19 May 2022, 16:27