खोज

2019.12.13 रोम को संत कलिस्तो भवन में स्कोलास ऑक्यूरेंटेस के नये ऑफिस के उदघाटन में संत पापा विद्यार्थियों के साथ 2019.12.13 रोम को संत कलिस्तो भवन में स्कोलास ऑक्यूरेंटेस के नये ऑफिस के उदघाटन में संत पापा विद्यार्थियों के साथ  (Vatican Media)

संत पापा ने स्कोलास ऑक्यूरेंटेस के अंतर्राष्ट्रीय स्वरुप को दी मंजूरी

संत पापा फ्राँसिस ने स्थापित किया कि अंतर्राष्ट्रीय परमधर्मपीठीय फाउंडेशन "स्कोलास ऑक्यूरेंटेस" को अंतरराष्ट्रीय विशेषता के मान्यता दी जाए जो औपचारिक रूप से विश्वासियों की एक निजी संघ के रुप में जानी जाती थी। गुरुवार को वाटिकन में अपना अंतर्राष्ट्रीय आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर रही है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 18 मई 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस लिखते हैं, "इस बात को ध्यान में रखते हुए कि परमधर्मपीठीय फाउंडेशन 'स्कोलास ऑक्यूरेंटेस' आज भी अपने लाभकारी कार्यों का विस्तार कर रहा है और इसे समुदायों के समुदाय और अंतर्राष्ट्रीय स्वरुप के एक शैक्षिक आंदोलन के रूप में संरचित किया गया है, इस नई वास्तविकता को ध्यान में रखते हुए एक नए न्यायिक रूप की आवश्यकता है।" 19 मार्च 2022 को एक कायरोग्राफ (संत पापा की डिक्री) पर हस्ताक्षर किए।

स्कोलास ऑक्युरेंटेस

स्कोलास ऑक्युरेंटेस की जड़ें ब्यूनस आयर्स के तत्कालीन महाधर्माधयक्ष, कार्डिनल जॉर्ज मारियो बेर्गोलियो (संत पापा फ्राँसिस) की पहल पर, ब्यूनस आयर्स शहर में गरीब क्षेत्रों में बच्चों के लिए बनाई गई शैक्षिक परियोजनाओं में पाई जाती हैं। फाउंडेशन की स्थापना के बाद से, यह स्कूलों का एक विश्वव्यापी नेटवर्क बन गया है जो सामान्य उद्देश्यों के साथ अपनी संपत्ति साझा करते हैं, और सबसे ज्यादा जरूरतमंद लोगों पर विशेष ध्यान देते हैं।

इसका मिशन मुलाकात की संस्कृति बनाने और युवाओं को एक साथ लाने के आह्वान का जवाब देना है।

कायरोग्राफ नोट करता है कि "नागरिक कानून के तहत न्यायिक व्यक्तित्व प्राप्त करना, स्पेन में, एक गैर-लाभकारी फाउंडेशन के रूप में, यह सत्तर से अधिक देशों में, पांच महाद्वीपों में तेजी से फैल गया," परमधर्मपीठीय कानून के अनुसार, इसे "स्वायत्त" न्यास के रूप में मान्यता दी गई थी और 15 अगस्त 2015 को धन्य कुवांरी मरियम के स्वर्ग-उद्ग्रहण महोत्सव के दिन एक निजी न्यायिक व्यक्ति के रूप में स्थापित किया गया।

संत पापा फ्राँसिस काइरोग्राफ में लिखते हैं, "इसके संस्थापकों द्वारा किए गए अनुरोध को प्रतिध्वनित करते हुए, मैं परमधर्मपीठीय फाउंडेशन स्कोलास ऑक्यूरेंटेस के लिए अपनी स्वीकृति व्यक्त करता हूं कि वह अंतरराष्ट्रीय स्वरुप के विश्वासियों का एक निजी संघ बन जाए ... विहित आदेश के भीतर एक निजी न्यायिक व्यक्ति के रूप में स्थापित है।"

उन्होंने नोट किया कि ये क़ानून 19 मार्च 2022 से लागू होते हैं और उस तारीख से, परमधर्मपीठीय फाउंडेशन के सभी अधिकार और दायित्व इस प्रकृति के एक संघ के अधिकारों और दायित्वों के अनुरूप हैं।

अंतर्राष्ट्रीय आंदोलन का शुभारंभ

गुरुवार, 19 मई 2022 को, संत पापा फ्राँसिस, एसोसिएशन के युवा सदस्यों के साथ, वाटिकन में परमधर्मपीठीय उर्बान विश्वविद्यालय में स्कोलास ऑक्यूरेंट्स इंटरनेशनल आंदोलन के शुभारंभ के लिए उपस्थित रहेंगे।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 May 2022, 15:27