खोज

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ संत पापा फ्राँसिस जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ संत पापा फ्राँसिस 

'परमाणु हथियारों का इस्तेमाल और कब्जा करना अकल्पनीय' संत पापा

बुधवार को जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ बातचीत में संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि परमाणु हथियारों का प्रयोग और कब्जा करना अकल्पनीय है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 4 मई 2022 (वाटिकन न्यूज) : आम दर्शन समारोह के पहले बुधवार सुबह जापानी प्रधान मंत्री के साथ एक बैठक में, संत पापा फ्राँसिस ने परमाणु हथियारों के उपयोग और कब्जे के पूर्ण विरोध की अपनी स्थिति को दोहराया।

वाटिकन  प्रेस कार्यालय के निदेशक मत्तेओ ब्रूनी ने संवाददाताओं को बताया कि संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की। लगभग 25 मिनट तक चले साक्षात्कार के दौरान उन्होंने परमाणु हथियारों के बारे में चर्चा की। मात्तेओ ब्रूनी ने कहा कि परमाणु हथियारों के उपयोग और कब्जे के बारे में बात करना कितना अकल्पनीय था।

सत पापा ने पहले ही नवंबर 2017 में अभिन्न निरस्त्रीकरण पर एक सम्मेलन में प्रतिभागियों के लिए एक भाषण में परमाणु हथियारों की अनैतिकता के बारे में बात की थी। इसके बाद उन्होंने नवंबर 2019 में जापान की अपनी यात्रा के दौरान हिरोशिमा में शांति स्मारक की यात्रा के अवसर पर इसे फिर से दोहराया, जो 6 अगस्त, 1945 को परमाणु बम से मारे गये थे।

फिर, संत पापा ने 2020 में, 6 अगस्त को हिरोशिमा की परमाणु बमबारी की 75वीं वर्षगांठ के संदेश में और 9 जनवरी को राजनयिक कोर के साथ बैठक में फिर से इसके बारे में बात की थी।

संत पापा ने कहा कि मानवता ने जिन हथियारों का उत्पादन किया है उनमें परमाणु हथियार विशेष चिंता का विषय हैं। पिछले दिसंबर के अंत में, महामारी के कारण, परमाणु निरस्त्रीकरण संधि पर 10 वां समीक्षा सम्मेलन, जो इन दिनों न्यूयॉर्क में होने वाला था, स्थगित कर दिया गया था। परमाणु हथियारों से मुक्त विश्व संभव और आवश्यक है। इसलिए मुझे आशा है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इस सम्मेलन के अवसर का लाभ उठाकर इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाएगा। परमधर्मपीठ इस तर्क में दृढ़ है कि 21वीं सदी में सुरक्षा खतरों का जवाब देने के लिए परमाणु हथियार अपर्याप्त और अनुपयुक्त उपकरण हैं और उनका कब्जा अनैतिक है। उनका निर्माण संसाधनों को समग्र मानव विकास की संभावनाओं से अलग करता है और उनका उपयोग, विनाशकारी मानवीय और पर्यावरणीय परिणामों के उत्पादन के अलावा, मानवता के अस्तित्व के लिए खतरा है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 May 2022, 16:48