खोज

माल्टा के हवाई अड्डे पर संत पापा फ्रांसिस का स्वागत माल्टा के हवाई अड्डे पर संत पापा फ्रांसिस का स्वागत 

संत पापा फ्राँसिस माल्टा पहुँचे

संत पापा फ्रांसिस डेढ़ घंटे की यात्रा तय कर पूर्वाहन 10 बजे माल्ट पहुँचे। इटली से बाहर यह संत पापा की 36वीं एवं 2022 में पहली प्रेरितिक यात्रा है। भूमध्यसागर के इस द्वीप पर संत पापा फ्राँसिस एक तीर्थयात्री के रूप में संत पौलुस के पदचिन्हों पर सुसमाचार की घोषणा एवं शरणार्थियों के स्वागत, सुरक्षा, एवं एकीकरण आदि विषयों को प्रोत्साहन देना चाहते हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

माल्टा के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत के बाद वे वाल्लेत्ता में ग्रैंड मास्टर पैलेस गये। जहाँ उन्होंने माल्टा के राष्ट्रपति जॉर्ज विलियम वेल्ला एवं प्रधानमंत्री रोबर्ट अबेला से मुलाकात की। माल्टा के बड़े कौंसिल हॉल में माल्टा के अधिकारियों एवं राजनयिक सदस्यों से मुलाकात के उपरांत संत पापा प्रेरितिक राजदूतावास में कुछ देर ठहरने के बाद, गोजो द्वीप में ता पिनू के मरियम तीर्थ का दौरा करेंगे। माल्टा के इस महत्वपूर्ण तीर्थस्थान पर वे माल्टा के विश्वासियों एवं सिनॉड के धर्माध्यक्षों के महासचिव कार्डिनल मारियो ग्रेच, माल्टा के महाधर्माध्यक्ष चार्ल्स शिक्लूना एवं गोजो के धर्माध्यक्ष अंतोन तौमा के साथ प्रार्थना सभा का संचालन करेंगे।

माल्टा में संत पापा के मुख्य कार्यक्रम हैं माल्टा के सरकारी अधिकारियों एवं राजनयिकों से मुलाकात, गोजो के ता पिनू में राष्ट्रीय मरियम तीर्थस्थल पर प्रार्थना, रबात में संत पौलुस के ग्रोटा का दर्शन, फ्लोरियाना के ग्रानाई प्रांगण में ख्रीस्तयाग और अंत में हल फर के शांति लैब में संत पापा जॉन 23वें शरणार्थी केंद्र में शरणार्थियों से मुलाकात।

माल्टा हवाई अड्डे पर संत पापा फ्राँसिस
माल्टा हवाई अड्डे पर संत पापा फ्राँसिस

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 April 2022, 11:31