खोज

महामारी को समाप्त करने हेतु प्रार्थना के असाधारण क्षण की याद

रविवार 27 मार्च 2022, "स्तासियो ऑर्बिस" की दूसरी वर्षगांठ है, महामारी के समय में प्रार्थना का असाधारण क्षण, जब संत पापा फ्राँसिस ने महामारी को समाप्त करने और विश्वास में शक्ति के लिए अनुरोध किया था।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 28 मार्च 2022 (वाटिकन न्यूज) : एक संक्षिप्त वीडियो के साथ, वाटिकन का कोविद-19 आयोग और संचार विभाग ने महामारी के समय में प्रार्थना के असाधारण क्षण का दूसरा वर्षगांठ मनाया। 27 मार्च 2020 को संत पेत्रुस महागिरजाघर के खाली प्रांगण में प्रार्थना के वैश्विक क्षण की अध्यक्षता करते हुए, संत पापा फ्राँसिस की छवि उस समय विश्व सदमे की प्रतीकात्मक छवि बन गईं, जब महामारी अपने घातक प्रसार के शुरुआती चरण में पहुंच गई थी।

कोविद-19 महामारी इस पीढ़ी का एक परिभाषित संकट बन गया है, जो असमानताओं और अन्याय को प्रकट करता है जो लोगों की भलाई, सुरक्षा और जीवन के लिए खतरा है, साथ ही पहले से मौजूद आर्थिक, पारिस्थितिक, राजनीतिक और सामाजिक संकट जो दुनिया भर में गरीबों को असमान रूप से प्रभावित करता है। इस कारण से, दो साल पहले, संत पापा फ्राँसिस ने समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने के लिए बने विभाग (डीपीआईएचडी) को रोमन कूरिया के अन्य विभागों के सहयोग से एक आयोग बनाने के लिए कहा, जो कोविद-19 महामारी का सामना कर रहे पूरे मानव परिवार के लिए कलीसिया की निकटता और देखभाल को व्यक्त करे।

इन पिछले दो वर्षों में, आयोग ने स्थानीय समुदायों, वैश्विक मंचों और अकादमिक विशेषज्ञों की विशेषज्ञता पर काम किया है, ताकि काम में गरिमा, आम भलाई के लिए नए ढांचे, प्रशासन में एकजुटता और सामाजिक व्यवस्था के साथ सामंजस्य बिठाया जा सके। लक्ष्य न केवल तत्काल पीड़ा को कम करना है, बल्कि विकास के एक नए मॉडल की ओर दिल, दिमाग और संरचनाओं के परिवर्तन की शुरुआत करना है जो सभी के लिए बेहतर भविष्य तैयार करता है।

वाटिकन के प्रेस कार्यालय ‘लाइब्रेरिया एडिट्रिचे वाटिकाना’ (एलईवी) ने महामारी के समय में प्रार्थना के असाधारण क्षण पर एक चित्र पस्तिका तैयार की है। संत पापा फ्राँसिस ने रविवारीय देवदूत प्रार्थना के समापन पर इसका उल्लेख किया। संचार विभाग के निदेशकों और कर्मचारियों ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में मौजूद तीर्थयात्रियों को अनुमानित दस हजार प्रतियां स्वतंत्र रूप से वितरित किया, साथ ही माता मरियम के निष्कलंक हृदय को समर्पण संत पापा फ्राँसिस की प्रार्थना की एक प्रति भी वितरित किया।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 March 2022, 16:37