खोज

UKRAINE-RUSSIA-CONFLICT UKRAINE-RUSSIA-CONFLICT 

संत पापा ने यूक्रेन में शांति एवं मानवीय गलियारे की अपील की

संत पापा ने यूक्रेन में शांति, मानवीय गलियारा सुनिश्चित करने तथा युद्ध पीड़ितों की मदद हेतु सभी लोगों से जोरदार अपील की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा ने कहा, "यूक्रेन में खून और आँसू की नदियाँ बह रही हैं। यह केवल सैन्य कार्रवाई नहीं है बल्कि युद्ध है, जो मौत, विनाश और पीड़ा बो रहा है। इसके शिकार असंख्या लोग हो रहे हैं जो भाग रहे हैं, खासकर, माताएँ एवं बच्चे। उस देश में मानव सहायता की आवश्यकता अत्यधिक रूप से हर घंटा बढ़ रहा है।"

संत पापा ने अपील करते हुए कहा, "मैं मानवीय गलियारों को सही मायने में सुरक्षित करने, और घिरे क्षेत्रों में सहायता पहुंच सुनिश्चित करने एवं सुविधा प्रदान करने, बमों और भय से पीड़ित हमारे भाइयों और बहनों को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करने के लिए अपनी हार्दिक अपील दुहराता हूँ।"

शरणार्थियों का स्वागत करनेवालों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, "उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूँ जो शरणार्थियों का स्वागत कर रहे हैं। इन सबसे बढ़कर, मेरा अनुरोध है कि सशस्त्र हमले बंद हो जाएं और बातचीत द्वारा समाधान की जाए एवं सद्भाव प्रबल हो एवं अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान किया जाए।"

उन्होंने पत्रकारों को धन्यवाद दिया जो समाचारों की गारांटी देने के लिए अपने जीवन को खतरे में डाल रहे हैं। "आपकी सेवाओं के लिए धन्यवाद।" यह सेवा आपको उन लोगों के पड़ोसी होने एवं युद्ध की क्रूरता का मूल्यांकन करने में मदद देता है।

उन्होंने यूक्रेन के लोगों के लिए एक साथ प्रार्थना करने का आह्वान किया तथा उनके लिए प्रणाम मरियम की प्रार्थना की।

उन्होंने बतलाया कि परमधर्मपीठ शांति की सेवा में सब कुछ करने के लिए तैयार है। इन दिनों, दो कार्डिनल यूक्रेन के लोगों की सेवा एवं मदद के लिए गये हुए हैं। परोपकार कार्यालय के अध्यक्ष कार्डिनल क्राजेवस्की और समग्र मानव विकास परिषद के अंतरिम अध्यक्ष चेरनी। दो कार्डिनलों की उपस्थिति न केवल संत पापा की उपस्थिति है बल्कि सभी ख्रीस्तीयों की उपस्थिति है जो उनके निकट आना एवं कहना चाहते हैं, "युद्ध पागलपन है, इसे रोको, इस क्रूरता को देखो।"

तत्पश्चात् संत पापा ने रोम तथा विश्व के विभिन्न हिस्सों से आये तीर्थयात्रियों का अभिवादन किया। उन्होंने सभी दानदाताओं, स्वयंसेवकों एवं इटली पुलिस, साथ ही इराक की प्रेरितिक यात्रा के एक साल पूरा होने पर तीर्थयात्रा में भाग लेनेवाले सभी लोगों का भी अभिवादन किया।   

संत पापा एवं परमाध्यक्षीय रोमी कार्यालय के कर्मचारी 6 से 11 मार्च तक आध्यात्मिक साधना में भाग लेंगे। संत पापा ने जानकारी देते हुए कहा, "आज दोपहर से, परमाध्यक्षीय रोमी कार्यालय के सहयोगियों के साथ आध्यात्मिक साधना करने जा रहा हूँ। हम कलीसिया एवं मानव परिवार की सभी जरूरतों के लिए प्रार्थना करेंगे। कृपया, आप भी हमारे लिए प्रार्थना करें।            

अंत में, उन्होंने सभी को शुभ रविवार एवं चालीसा काल की मंगलकामनाएँ अर्पित की।

           

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 March 2022, 16:34