खोज

2022.03.30 मालटा का संत योहन महागिरजाघर 2022.03.30 मालटा का संत योहन महागिरजाघर 

संत पापा की माल्टा यात्रा के केंद्र में देखभाल व आतिथ्य की संस्कृति

संत पापा फ्राँसिस इस सप्ताह के अंत में, 2-3 अप्रैल 2022 को माल्टा के भूमध्यसागरीय द्वीप में अपनी 36 वीं प्रेरितिक यात्रा पर रवाना होंगे। मुख्य आकर्षण में शरणार्थियों के साथ बैठक और संत पौलुस के ग्रोटो की यात्रा है, जिसका जहाज 60 ईस्वी में माल्टीज़ तट पर रुका था।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 29 मार्च 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस की भूमध्यसागरीय द्वीप राष्ट्र माल्टा की प्रेरितिक यात्रा, मार्च 2020 में कोरोनावायरस महामारी के कारण स्थगित होने के बाद, इस सप्ताह के अंत में होने वाली है।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक, मत्तेओ ब्रूनी ने मंगलवार को द्वीपसमूह के लिए 2-3 अप्रैल 2022 प्रेरितिक यात्रा को प्रस्तुत किया। यह यात्रा संत पापा की विदेश में 36 वीं यात्रा को चिह्नित करती है।  2018 के सर्वेक्षण के अनुसार छोटे राष्ट्र में 90 प्रतिशत आबादी काथलिक हैं।

प्रेरितिक यात्रा का विषय है 'उन्होंने हमें असामान्य दयालुता दिखाई' (प्रेरित चरित 28:2) और भूमध्यसागर को पार कर यूरोप की ओर जाने वाले प्रवासियों की दुर्दशा को उजागर करता है, साथ ही देश में सुसमाचार प्रचार को बढ़ावा देता है। प्रेरितिक यात्रा का लोगो एक जहाज से खुला हाथ दिखाई देता है जो एक क्रूस की ओर जाता है।

विषय 60 ईस्वी में संत पौलुस द्वारा प्राप्त अतिथि सत्कार और गर्मजोशी से स्वागत को भी याद दिलाता है, जब उनकी नाव दुर्घटनाग्रस्त होकर माल्टा के तट पर पहुँची थी। मत्तओ ब्रूनी ने याद किया कि संत पापा फ्रांसिस ने जनवरी 2020 के बुधवारीय आमदर्शन समारोह की धर्मशिक्षा माला में माल्टा के लोगों द्वारा संत पौलुस के स्वागत के बारे में चर्चा की।

संत पापा फ्राँसिस मालटा में वालेट्टा, राबाट, फ्लोरियाना शहरों और गोजो द्वीप का दौरा करेंगे। माल्टा में संत पापा यात्रा के दौरान इतालवी में पाँच प्रवचन देंगे। निजी मुलाकात के अलावा पूरी यात्रा, वाटिकन मीडिया पर, वाटिकन न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब, फेसबुक और वाटिकन मीडिया लाइव फीड के माध्यम से, अंग्रेजी भाषा की कमेंट्री के साथ देखी जा सकती है।

जैसा कि संत पापा फ्राँसिस आमतौर पर अपनी प्रेरितिक यात्राओं के दौरान करते हैं, अपने येसुसमाजी भाईयों के साथ एक निजी बैठक का भी कार्यक्रम है। उनके बातचीत का सार बाद में जारी किया जाएगा।

संत पौलुस का स्मरणोत्सव

यात्रा के दौरान संत पापा फ्राँसिस रबात के महागिरजाघर में संत पौलुस के ग्रोटो में प्रवेश करेंगे और कुछ देर प्रार्थना करेंगे। वे संत पौलुस को विशेष रुप से याद करेंगे, लगभग 2,000 वर्ष पहले द्वीप पर उनका जलपोत टूट गया था। यात्रा का एक अन्य महत्वपूर्ण क्षण, हाल फार में संत पापा जोवान्नी तेईसवें  के पीस लैब सेंटर में शरणार्थियों के साथ संत पापा की बैठक होगी।

अपने पहले दिन के दौरान, नागरिक अधिकारियों के साथ बैठक के बाद, पवित्र पिता राजधानी ला वैलेटा से गोजो द्वीप के लिए एक कटमरैन पर सवार होंगे, जहां वह ता 'पिनू के राष्ट्रीय तीर्थ में एक प्रार्थना सभा की अध्यक्षता करेंगे और एक धर्मोपदेश देंगे। प्रेरितिक दूतावास में स्थानांतरित होने से पहले वे नौका द्वारा माल्टा द्वीप लौटेंगे, जहां वे की यात्रा के दौरान रात बितायेंगे।


संत जॉन पॉल द्वितीय ने 1990 और 2001 में माल्टा का दौरा किया था और संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने 2010 में माल्टा का दौरा किया।  संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने माल्टा यात्रा के पहले, माल्टा के धन्य जॉर्ज प्रीका को 3 जून 2007 को संत घोषित किया था।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मत्तेओ ने प्रेस को यह भी बताया कि  धर्माध्यक्षों की धर्मसभा के महासचिव माल्टीज़ कार्डिनल मारियो ग्रेच 2005 से 2019 तक गोज़ो के धर्माध्यक्ष थे, इस प्रेरितिक यात्रा में संत पापा के दल का हिस्सा होंगे।

युद्ध के बीच शरणार्थियों को याद करना

यूक्रेन में चल रहे युद्ध के आलोक में, प्रेस कार्यालय के निदेशक ने सुझाव दिया कि संत पापा युद्ध पर चर्चा करेंगे, "इस क्षण में युद्ध को ध्यान में नहीं रखना मुश्किल होगा।"

माटेओ ब्रूनी ने उल्लेख किया कि कैसे यात्रा के दौरान स्वागत और आतिथ्य पर ध्यान बढ़ जाता है क्योंकि यूक्रेन में हो रहे युद्ध के दूसरे महीने में अनगिनत यूक्रेनी देश छोड़ अन्य देशों में शरण ले रहे हैं।

उम्मीद की जाती है कि रोम वापसी की उड़ान छोटी होने के बावजूद, विमान में संत पापा एक संक्षिप्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 March 2022, 16:06