खोज

खार्किव क्षेत्र में होप्टिवका सीमा पर खड़ा युक्रेन का सैनिक खार्किव क्षेत्र में होप्टिवका सीमा पर खड़ा युक्रेन का सैनिक  

संत पापा ने 2 मार्च यूक्रेन हेतु प्रार्थना व उपवास का दिन घोषित किया

संत पापा फ्राँसिस का कहना है कि यूक्रेन की स्थिति से उनका दिल दुखता है और उन्होंने राख बुधवार को "यूक्रेन में शांति के लिए उपवास के दिन" की घोषणा की।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 23 फरवरी 2022 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के संत पापा पॉल षष्टम सभागार में बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान सभी विश्वासियों के साथ उक्रेन के बिगड़ते हालात के प्रति अपने दुख को व्यक्त किया साथ ही उनसे देश के राजनीतिक नेताओं के लिए यूक्रेन वासियों के लिए आने वाले राख बुधवार को प्रार्थना और तपस्या करने की अपील की।

संत पापा ने कहा, “यूक्रेन में बिगड़ते हालात के लिए मेरे दिल में बहुत दर्द है। पिछले कुछ हफ्तों के राजनयिक प्रयासों के बावजूद, तेजी से खतरनाक परिदृश्य दिख रहे हैं। मेरी तरह, दुनिया भर में बहुत से लोग पीड़ा और चिंता का अनुभव कर रहे हैं। एक बार फिर पक्षपातपूर्ण हितों से सभी की शांति को खतरा है। मैं उन लोगों से अपील करना चाहता हूँ जिनके पास राजनीतिक जिम्मेदारियां हैं, वे ईश्वर के सामने अपनी अंतरात्मा की गंभीर जांच करें। वे शांति के ईश्वर हैं, युद्ध के नहीं। वे कुछ लोगों के नहीं, अपितु सबलोगों के पिता हैं और वे चाहते हैं कि हमसब भाई-बहन बनें, दुश्मन नहीं। इसके बाद संत पापा ने विवाद में शामिल सभी पक्षों से प्रार्थना की कि वे ऐसी किसी भी कार्रवाई से दूर रहें जिससे आबादी को और भी अधिक पीड़ा हो, राष्ट्रों के बीच सहअस्तित्व को अस्थिर करे और अंतरराष्ट्रीय कानून की बदनामी हो।”

राख बुधवारः शांति के लिए प्रार्थना और उपवास का दिन

इसके बाद संत पापा ने विश्वासियों और अविश्वासियों, सभी से प्रार्थना की अपील करते हुए कहा कि येसु ने हमें शैतानी जिद पर काबू करना सिखाया है।  हिंसा की शैतानी संवेदनहीनता के लिए हम ईश्वर के हथियारों प्रार्थना और उपवास के साथ प्रतिक्रिया करते हैं। संत पापा ने कहा, “मैं सभी को अगले 2 मार्च, राख बुधवार को शांति के लिए उपवास के दिन के रुप में व्यतीत करने हेतु आमंत्रित करता हूँ। मैं विश्वासियों को एक विशेष रुप से प्रोत्साहित करता हूँ कि वे उस दिन प्रार्थना और उपवास में खुद को पूरी तरह से समर्पित कर दें।”

इसके बाद संत पापा ने कहा कि शांति की रानी माँ मरियम दुनिया को युद्ध के पागलपन से बचाये।

विदित हो कि यूक्रेन की स्थिति पर सोमवार रात को, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक आपात बैठक आयोजित की गई है जिसकी शुरुआत, राजनैतिक व शान्तिनिर्माण मामलों की प्रमुख रोज़मैरी ए. डीकार्लो ने “बड़ी चिन्ता और खेद” के साथ की और यूक्रेन के इर्द-गिर्द हालात को तेज़ी से बदलती ख़तरनाक स्थिति बताया।

रोज़मैरी डीकार्लो ने कहा, “एक बड़ा संकट भड़क जाने का जोखिम वास्तविक है और ऐसे किसी संघर्ष को हर क़ीमत पर रोका जाना होगा।” उन्होंने ध्यान दिलाते हुए कहा कि यूक्रेन के पूर्वी इलाक़ों, दोनेत्स्क और लूहान्स्क को स्वतंत्र प्रान्तों के रूप में मान्यता देने का रूस का फ़ैसला, यूक्रेन की क्षेत्रीय अखण्डता और सम्प्रभुता का हनन है और इसके क्षेत्रीय व वैश्विक परिणाम होंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 February 2022, 15:10