खोज

साईप्रस की प्रेरितिक यात्रा पर जाते हुए पोप फ्राँसिस साईप्रस की प्रेरितिक यात्रा पर जाते हुए पोप फ्राँसिस 

संत पापा माल्टा की प्रेरितिक यात्रा करेंगे

संत पापा फ्राँसिस 2 से 3 अप्रैल 2022 को माल्टा की दो दिवसीय प्रेरितिक यात्रा करेंगे।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 10 फरवरी 22 (रेई) ˸ संत पापा फ्राँसिस अप्रैल माह में भूमध्यसागरीय द्वीप माल्टा की प्रेरितिक यात्रा करेंगे।

बृहस्पतिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि "माल्टा के राष्ट्रपति, नागरिक अधिकारियों और देश की काथलिक कलीसिया के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए, संत पापा फ्राँसिस माल्टा की 2 से 3 अप्रैल 2022 को प्रेरितिक यात्रा करेंगे, जहाँ वे वाल्लेत्ता, रबात, फ्लोरियाना और गोजो द्वीप का दौरा करेंगे।"

प्रेरितिक यात्रा के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी जल्द ही प्रकाशित कर दी जायेगी।

संत पापा, वास्तव में, 31 मई 2020 को माल्टा की प्रेरितिक यात्रा करनेवाले थे, जिसे कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न परिस्थिति के कारण स्थगित कर दिया गया था।

23 मार्च 2020 को प्रेरितिक यात्रा के स्थगन की घोषणा करते हुए वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मात्तेओ ब्रूनी ने कहा था कि यात्रा के दौरान एक पड़ाव गोजो में भी हो सकता है जो उन 21 द्वीपों में से एक है जिनसे माल्टा का द्वीपसमूह बना है।  

प्रेरितिक यात्रा की विषयवस्तु है, "उन्होंने हमें असाधारण दयालुता दिखलायी।" इस विषयवस्तु को इसलिए चुना गया है ताकि आप्रवासियों की पीड़ा पर प्रकाश डाला जा सके जो भूमध्यसागर पार कर यूरोप की ओर बढ़ते हैं, और वे द्वीप में नवीन सुसमाचार प्रचार के लिए प्रोत्साहन के स्रोत बनें।

विषयवस्तु माल्टा में संत पौलुस के लिए अतिथि सत्कार को दिखलाता है जब 60 ई. में वे रोम की यात्रा पर थे एवं उनका जहाज टूट गया था।  

संत पापा जॉन पौल द्वितीय ने 1990 और 2001 में माल्टा की प्रेरितिक यात्रा की थी। संत पापा बेनेडिक्ट 16वें ने भी 2010 में माल्टा की यात्रा की थी। संत पापा जॉन पौल द्वितीय ने जोर्ज प्रेका को धन्य घोषित किया था जो 2007 में माल्टा के प्रथम संत बनें।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 फ़रवरी 2022, 16:27