खोज

संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस  

संत पापा फ्राँसिस की फ्लोरेंस यात्रा का कार्यक्रम

संत पापा फ्राँसिस 27 फरवरी को इताली शहर फ्लोरेंस का दौरा करेंगे जहाँ वे भूमध्यसागर के धर्माध्यक्षों एवं महापौरों से मुलाकात करेंगे। वे वहाँ ख्रीस्तयाग भी अर्पित करेंगे।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

22 फरवरी को वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में संत पापा की फ्लोरेंस यात्रा की पुष्टि की गई है। यात्रा की शुरूआत वे हेलीकोप्टर द्वारा सुबह 7 बजे वाटिकन से प्रस्थान करते हुए करेंगे।

कार्यक्रम के शुरू में वे पुराने भवन के सलोने देई चिंक्वेचेंतो में महापौरों से मुलाकात करेंगे, जिसमें फ्लोरेंस, एथेंस, लेयोन, येरूसालेम और इस्तम्बुल के महापौर उपस्थित होंगे। उसके बाद 9.30 बजे साला दी आर्मी में कुश शरणार्थियों एवं आप्रवासियों से मुलाकात करेंगे। 10.00 बजे वे पवित्र क्रूस महागिरजाघर जायेंगे जहाँ फ्रायर माईनर धर्मसमाजी समुदाय के साथ ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे तत्पश्चात् इटली के राष्ट्रपति सेरजो मतरेल्ला से मुलाकात करेंगे। अंत में, देवदूत प्रार्थना का पाठ करने के बाद वे वाटिकन वापस लौटेंगे। 

इताली काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल गुआल्टिएरो बैसेटी ने संत पापा की इस यात्रा के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा है कि "मैं इस पहल पर ध्यान देने के लिए पोप फ्राँसिस का गहरा आभार व्यक्त करता हूँ जिसमें भूमध्यसागरीय और नागरिक समुदाय शामिल हैं"। जो इस बात को रेखांकित करता है कि संत पापा की यह यात्रा 2020 में बारी यात्रा के बाद की पहल पर एक "मुहर" है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 February 2022, 16:49