खोज

इटली के राष्ट्रीय अल्पाईन संघ के सदस्यों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस इटली के राष्ट्रीय अल्पाईन संघ के सदस्यों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस 

इटली के राष्ट्रीय अल्पाईन संघ के सदस्यों को संत पापा का संदेश

संत पापा फ्राँसिस ने इटली के राष्ट्रीय अल्पाईन संघ के सदस्यों से शनिवार को वाटिकन में मुलाकात की तथा कहा कि आज के व्यक्तिवाद और उदासीनता के बीच भाईचारे एवं सेवा की सुसमाचारी प्रतिबद्धताओं को ठोस रूप से अमल करने की जरूरत है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 26 फरवरी 2022 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार को इटली के राष्ट्रीय अल्पाईन संघ के 150 सदस्यों (एएनए) को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाईचारा एवं सेवा के सुसमाचार के रूप में वे क्षेत्रीय अस्पताल में प्रवीण हैं जो पीड़ित एवं जरूरतमंद लोगों के नजदीक है।

इटली के राष्ट्रीय अल्पाईन संघ अपनी स्थापना की 150वाँ वर्षगाँठ मना रहा है जो इताली सेना की विशेष पर्वत पैदल सेना है। इसके सदस्य सक्रिय सैनिक, पूर्व अल्पाईन सैनिक एवं अन्य सैनिक हैं जो अल्पाईन सेना के भ्रातृत्व एवं सेवा में सहभागी होते हैं।

भ्रातृत्व

संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि एक शताब्दी से अधिक समय तक एएनए एक परिवार के रूप में रहा है जिसने व्यक्तियों की भिन्नता एवं विभिन्न दलों को भाईचारा में बढ़ने का एक अवसर बनाया है। उनकी परोपकार की भावना पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने आपके लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए एवं दूसरों के साथ हैं।  

उन्होंने कहा, "आज, व्यक्तिवाद के दम घुटनेवाले माहौल में, जो कई लोगों को उदासीन बनाता है, दूसरों की देखभाल करने के उत्साह को फिर से खोजने के लिए, यहां से फिर से शुरू करने की आवश्यकता है।" उनका भाईचारा, दूसरों की सेवा करने, स्वयंसेवक के रूप में मदद करने एवं आपातकाल में प्रतिबद्धता से पोषित होता है, खासकर, परेशान और जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रखते हुए जिससे कि वे अकेलापन महसूस न करें। संत पापा ने कहा कि इस तरह आप सुसमाचार के प्रति निष्ठा को कार्य में परिणत करते हैं जो आपके भाई-बहनों की सेवा करने की मांग करता है।  

ठोस सेवा

संत पापा ने गौर किया कि वे अपने 150 वर्षों की सेवा में एएनए के सदस्य, इटली के अपने सह-नागरिकों की कठिनाइयों की घड़ी में, खासकर, भुकम्प, प्राकृतिक आपदा और महामारी के समय मूकदर्शक नहीं बने रहे। उन्होंने कहा कि यह ठोस सेवा उनके संघ की आत्मा है, सुसमाचार को कार्य रूप देना है। कोई आश्चर्य नहीं कि अल्पाइन कोर के इतिहास में इसके सदस्यों में अस्पताल की प्रेरिताई में नियुक्त पुरोहित कार्लो नोची और सेकेंडो पोलो एवं तेरेसियो ओलिवेली और ब्रदर लुइजी बोर्डिनो शामिल हैं।  

क्षेत्रीय अस्पताल के विशेषज्ञ

संत पापा ने सदस्यों को प्रोत्साहन दिया कि वे अपने मूल भाईचारा एवं सेवा से मजबूती से जुड़े रहें क्योंकि यह नागरिक एवं ख्रीस्तीय जिम्मेदारी का आदर्श है। उन्होंने कहा, "आप क्षेत्रीय अस्पताल के विशेषज्ञ हैं, अतः टेंट खड़ा करना काफी नहीं है बल्कि सबसे बढ़कर, मानवीय स्नेह की आवश्यकता है, उनके निकट रहने की।" उन्होंने अंत में अपील करते हुए कहा कि वे सबसे कमजोर लोगों के निकट एक पिता के रूप में रहें क्योंकि येसु उनमें उपस्थित रहते हैं।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 February 2022, 15:41