खोज

2 और 3 अप्रैल को संत पापा फ्राँसिस की माल्टा प्रेरितिक यात्रा का लोगो और विषय 2 और 3 अप्रैल को संत पापा फ्राँसिस की माल्टा प्रेरितिक यात्रा का लोगो और विषय 

माल्टा में संत पापा प्रार्थना करेंगे, अधिकारियों और प्रवासियों से मिलेंगे

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने संत पापा फ्राँसिस की 36वीं प्रेरितिक यात्रा के आधिकारिक कार्यक्रम को प्रकाशित किया है, जो 2-3 अप्रैल को माल्टा में होगा। दो दिवसीय यात्रा के मुख्य आकर्षण में रबात के महागिरजाघर में संत पौलुस के ग्रोटो की यात्रा और शरणार्थियों के साथ बैठक शामिल है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 26 फरवरी 2022 (वाटिकन न्यूज) : 2 और 3 अप्रैल को संत पापा फ्राँसिस की माल्टा की यात्रा के कार्यक्रम में संत पौलुस ग्रोटो पर एक पड़ाव होगा, जो द्वीप में संत पौलुस के जहाज के टूटने की स्मृति में होगा। संत पापा शरणार्थियों के साथ एक बैठक, प्रार्थना और नागरिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

अधिकारियों के साथ बैठक

संत पापा शनिवार, 2 अप्रैल को 8.30 बजे रोम-फिमिसिनो के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रस्थान करने करेंगे और 10.00 बजे माल्टा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।

स्वागत समारोह के बाद, सुबह 10.50 बजे, वे वालेट्टा में ग्रैंड मास्टर पैलेस के "एंबेसडर चैंबर" में  माल्टा गणराज्य के राष्ट्रपति जॉर्ज विलियम वेला से औपचारिक मलाकात करेंगे। इसके बाद 11.35 बजे "पेज चैंबर" में संत पापा माल्टा के प्रधान मंत्री रॉबर्ट अबेला के साथ बैठक करेंगे। उसी भवन में "ग्रैंड काउंसिल चैंबर" में 11.50 बजे, संत पापा अधिकारियों और राजनयिक कोर को संबोधित करेंगे।

गोज़ो में प्रार्थना

अधिकारियों के साथ बैठक के बाद, अपराह्न 3.50 बजे संत पापा फ्राँसिस एक कटमरैन द्वारा माल्टा के दूसरे द्वीप गोजो के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां उनके शाम 5.00 बजे पहुंचने की उम्मीद है। वहां वे राष्ट्रीय तीर्थालय "ता'पीनू" में एक प्रार्थना सभा की अध्यक्षता करेंगे और प्रवचन देंगे।

शाम 6.45 बजे वे एमगार बंदरगाह से नौका पर सवार होकर वापस माल्टा द्वीप पर जाएंगे। चिर्केवा बंदरगाह पर पहुंचने के बाद वे रबात के प्रेरितिक दूतावास जाएंगे, यह उनकी यात्रा के दौरान उनका निवास स्थान होगा।

यात्रा का दूसरा दिन, रविवार, 3 अप्रैल

संत पापा फ्राँसिस सुबह 7.45 बजे में प्रेरितिक दूतावास में अपने येसु समाजी (जेसुइट्स) भाईयों के साथ एक निजी बैठक करेंगे।

संत पौलुस के ग्रोटो का दर्शन

8.30 बजे संत पापा फ्राँसिस रबात के महागिरजाघर में संत पौलुस के ग्रोटो का दर्शन करेंगे, कुछ देर प्रर्थना करेंगे, उसके बाद 10.15 बजे फ्लोरियाना में ग्रानारिस में पवित्र मिस्सा का अनुष्ठान करेंगे और मिस्सा समारोह का समापन देवदूत प्रार्थना के साथ होगा।

शरणार्थियों से मुलाकात

यात्रा के अंतिम पड़ाव शाम 4.45 बजे, संत पापा फ्राँसिस हाल फार में प्रवासियों के लिए बने "जॉन तेइस्वें  पीस लैब" केंद्र में शरणार्थियों के एक समूह से मुलाकात करेंगे और उनहें अपना संदेश देंगे।

शाम 5.50 बजे संत पापा फ्राँसिस विदाई समारोह के लिए माल्टा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 6.15 बजे वे रोम के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 7.40 बजे रोम के फ्युमिचिनो हवाई अड्डे पर लैंडिंग करेंगे।

यात्रा का आदर्श वाक्य और विषय

प्रेरितिक यात्रा का आदर्श वाक्य है: "उन्होंने हम पर असाधारण कृपा दिखाई।" (प्रेरित चरित 28:2) यह यूरोप की ओर भूमध्यसागर को पार करने वाले प्रवासियों की दुर्दशा को उजागर करने और द्वीप राष्ट्र में नवीन सुसमाचार प्रचार को प्रोत्साहन देने हेतु लिया गया है।

आदर्श वाक्य माल्टीज़ लोगों द्वारा संत पौलुस को दिखाए गए आतिथ्य का संदर्भ देता है, 60 ईस्वी में जब उन्हें रोम ले जाने वाला जहाज दुर्घटना ग्रस्त हो गया था।

पिछले दो परमाध्यक्षों ने माल्टा की प्रेरितिक यात्राएं की हैं: संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने 1990 और 2001 में माल्टा का दौरा किया था जबकि सेवानिवृत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने 2010 में दौरा किया था।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 February 2022, 14:58