खोज

फरवरी ˸ धर्मबहनों एवं समर्पित महिलाओं के लिए प्रार्थना

फरवरी माह की प्रार्थना की प्रेरिताई में संत पापा फ्राँसिस ने धर्मबहनों एवं समर्पित महिलाओं के लिए प्रार्थना करने का आह्वान किया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

कलीसिया की स्थिति क्या होगी धर्मबहनों और समर्पित लोकधर्मी महिलाओं के बिना? उनके बिना कलीसिया को समझा नहीं जा सकता।  

मैं सभी समर्पित महिलाओं को प्रोत्साहन देता हूँ कि वे आत्मपरख करें एवं दुनिया की चुनौतियाँ जिनका अनुभव हम कर रहे हैं उनके सामने अपने मिशन के लिए उत्तम को चुनें। 

मैं प्रोत्साहन देता हूँ कि वे काम करते रहें तथा गरीबों, हाशिये पर जीवनयापन करनेवाले, तस्करों के गुलाम बने लोगों के सम्पर्क में रहें; मैं विशेष रूप से, उनसे इस पर प्रभाव डालने के लिए कहता हूँ।

और आइये हम प्रार्थना करें कि वे धर्मशिक्षक, ईशशास्त्री एवं आध्यात्मिक मार्गदर्शक के रूप में, ईश्वर के प्रेम की सुन्दरता एवं करुणा को प्रकट कर सकें।

मैं उन्हें निमंत्रण देता हूँ कि कुछ मामलों में संघर्ष करें, जब उनके साथ अन्याय हो, कलीसिया के अंदर भी, जब वे बहुत अधिक सेवा करती हैं तो कभी-कभी, कलीसिया के अधिकारियों के द्वारा वे एक गुलाम की तरह रहती है।   

आप निराश न हों। आप ईश्वर की अच्छाई का प्रचार करते रहें, अपने प्रेरितिक कार्यों द्वारा, किन्तु सबसे बढ़कर अपने समर्पित जीवन के साक्ष्य द्वारा। 

आइये, हम धर्मबहनों एवं समर्पित महिलाओं के लिए प्रार्थना करें, उनके मिशन एवं साहस के लिए उन्हें धन्यवाद दें; कि वे हमारे समय की चुनौतियों के नये जवाब पा सकें।  

आप जो हैं, जो कुछ करते हैं एवं जैसा करते हैं, उसके लिए धन्यवाद।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 February 2022, 16:48