खोज

तोलेदो, स्पेन के सेवानिवृत्त कार्डिनल फ्राँसिसको आल्वारेज़ मार्तीनेज़ तोलेदो, स्पेन के सेवानिवृत्त कार्डिनल फ्राँसिसको आल्वारेज़ मार्तीनेज़  

स्पेन के कार्डिनल के निधन पर सन्त पापा ने भेजा शोक सन्देश

स्पेन के तोलेदो महाधर्मप्रान्त के सेवानिवृत्त महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल फ्राँसिसको आल्वारेज़ मार्तीनेज़ के निधन पर गहन संवेदना व्यक्त करते हुए सन्त पापा फ्रांसिस ने तोलेदो महाधर्मप्रान्त को एक तार सन्देश प्रेषित किया है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो): स्पेन के तोलेदो महाधर्मप्रान्त के सेवानिवृत्त महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल फ्राँसिसको आल्वारेज़ मार्तीनेज़ के निधन पर गहन संवेदना व्यक्त करते हुए सन्त पापा फ्रांसिस ने तोलेदो महाधर्मप्रान्त को एक तार सन्देश प्रेषित किया है।

शोक सन्देश

सन्देश में सन्त पापा ने लिखा,  तोलेदो के सेवानिवृत्त महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल फ्राँसिसको आल्वारेज़ मार्तीनेज़ के निधन का समाचार पाकर मैं अत्यन्त दुखी हूँ तथा सम्पूर्ण महाधर्मप्रान्त तथा दिवंगत कार्डिनल के परिजनों के प्रति अपनी गहन सहानुभूति का प्रदर्शन करता हूँ।

सार्वभौमिक कलीसिया के प्रति कार्डिनल आल्वारेज़ मार्तीनेज़ के अनुपम कार्यों के लिये मैं प्रभु ईश्वर के प्रति हार्दिक धन्यावद ज्ञापित करता तथा दिवंगत आत्मा के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।  कार्डिनल मार्तीनेज़ के निधन पर शोकाकुल सम्पूर्ण तोलेदो महाधर्मप्रान्त के विश्वासियों तथा सभी शुभचिन्तकों को मैं अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करता तथा अपनी प्रार्थनाओं में उनके समीप रहने का आश्वासन देता हूँ।

संक्षिप्त परिचय

एक लम्बी बीमारी के बाद 96 वर्षीय कार्डिनल आल्वारेज़ मार्तीनेज़ का निधन बुधवार 05 जनवरी को हो गया था। आपका जन्म स्पेन में 14 जुलाई सन् 1925 को हुआ था तथा 11 जून 1950 को आप पुरोहित अभिषिक्त किये गये थे। 13 अप्रैल 1973 को आप धर्माध्यक्ष नियुक्त किये गये थे तथा सन् 1995 से आप तोलेदो के महाधर्माध्यक्ष पद पर बने रहे थे। सन् 2002 में कार्डिनल आल्वारेज़ मार्तीनेज़ सेवानिवृत्त हुए थे। अप्रैल 2005 में आपने सन्त पापा बेनेदिक्त 16 वें के चुनाव में भी भाग लिया था।  

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 जनवरी 2022, 11:00