खोज

कोरोना टीकाकरण कोरोना टीकाकरण 

पोप ने कोरिया के विश्वासियों को कोविड राहत फंड के लिए धन्यवाद दिया

संत पापा फ्राँसिस ने सेओल के महाधर्माध्यक्ष पीटर चांग सून ताईक को एक पत्र भेजकर, कोरिया के विश्वासियों द्वारा जरूरतमंदों के लिए वाटिकन टीकाकरण अभियान के समर्थन में उदार दान संग्रह हेतु अपना आभार प्रकट किया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (रेई)- 23 दिसम्बर के पत्र में पोप फ्राँसिस ने कोरिया के विश्वासियों को धन्यवाद देते हुए सेओल के महाधर्माध्यक्ष को लिखा है, "मैं दान के लिए अत्यन्त आभारी हूँ कि आपने सेओल महाधर्मप्रांत के विश्वासियों की ओर से, कोविड-19 से प्रभावित जरूतमंद लोगों के लिए भेजा है।"

उन्होंने उनकी सराहना करते हुए कहा है, "हमारे प्रभु और आशा, येसु ख्रीस्त के जन्म के रहस्य को मनाने की तैयारी के दिनों में किये गये उदारता के इस महान कार्य की मैं बड़ी प्रशंसा करता हूँ।" संत पापा ने सेओल के पूरे धर्मप्रांतीय समुदाय को अपने आध्यात्मिक सामीप्य का आश्वासन दिया है तथा पोप के उदार कार्यों में उनकी सहभागिता के लिए उन्हें शुक्रिया अदा किया है।

उन्होंने उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया है एवं उनके लिए कुँवारी मरियम एवं संत जोसेफ की सुरक्षा की कामना की है।  

17 दिसम्बर को सेओल महाधर्मप्रांत ने वाटिकन को तीसरी बार करीब 1.4 मिलियन डॉलर दान किया ताकि सभी देशों को कोविड-19 का न्यायसंगत, समय पर और व्यापक पहुँच प्राप्त हो सके। इसके साथ ही, महाधर्मप्रांत ने पिछले साल के अंत तक वाटिकन को 3.4 मिलियन डॉलर से अधिक दान किया है।

सेओल के सेवानिवृत महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल अंड्रू योम द्वारा जारी पहल का समापन  27 नवम्बर 2021 को, कोरिया के संरक्षक एवं प्रथम स्थानीय काथलिक पुरोहित संत अंड्रू किम ताई गोन के जन्म की 200वीं जयन्ती वर्ष के अंतिम दिन के साथ हो गया था।

सेओल महार्मप्रांत के प्रवक्ता फादर मथियस यंग याप हूर ने कहा, "संत पिता ने एक पत्र में अभियान के लिए किये गये हर अनुदान की सराहना की है। साथ ही, कहा है कि वे कोरियाई कलीसिया द्वारा जरूरतमंद एवं गरीब लोगों के प्रति त्याग एवं प्रेम के लिए विशेष रूप से आभारी हैं।"

फादर मथियस ने कहा कि गरीबों के लिए पोप के प्रेरितिक आह्वान के समर्थन में सेओल महाधर्मप्रांत विश्वभर में जरूरत में पड़े लोगों की मदद करता रहेगा।

संत पापा ने पिछले साल सभी को टीका प्राप्त करने में मदद करने के लिए ऑनलाइन दान का आह्वान किया था तथा कहा था कि "हमारे सबसे गरीब और कमजोर भाइयों और बहनों के प्रति उदारता के आश्चर्य को महसूस करने के लिए और उन्हें उपचार एवं टीकाकरण तक पहुंचाने के लिए, यह एक अवसर है।"

रोम में 18 अगस्त को कोविड-19 वैश्विक टीकाकरण अभियान को समर्थन देते हुए एक वीडियो में संत पापा ने कहा था, "सक्षम अधिकारियों द्वारा अधिकृत टीकों के साथ टीकाकरण किया जाना प्रेम का कार्य है, और अधिकांश लोगों के टीकाकरण को सुनिश्चित करने में योगदान देना  - अपने लिए, अपने परिवार, दोस्तों तथा सभी लोगों के प्रति प्रेम का कार्य है।"

विश्वासी, संत पापा के उदार दान के खाते www.elemosineria.va पर किसी एक जरूरतमंद व्यक्ति के टीकाकरण के लिए ऑनलाईन डोनेशन कर सकते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 January 2022, 15:43