खोज

सर्कस कलाकारों से संत पापा: 'सौंदर्य हमें ईश्वर की ओर ले जाता है'

आम दर्शन समारोह के अंत में, एक प्राचीन इतालवी रोनी रोलर सर्कस के कलाकारों ने प्रदर्शन किया। संत पापा फ्राँसिस ने मुस्कुराते हुए इस शो के आकर्षण के पीछे निहित कठिन प्रशिक्षण और सभी कलाकारों की सराहना की।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 5 जनवरी 2022 (वाटिकन न्यूज) : बुधवारीय आम दर्शन समारोह के अंत में रोनी रोलर सर्कस के कलाकारों के एक समूह ने संत पापा पॉल षष्टम सभागार में संत पापा फ्राँसिस के सामने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

संत पापा ने तालियां बजाते और मुस्कुराते हुए प्रदर्शन करने वाले सर्कस के लड़कों और लड़कियों को धन्यवाद दिया। संत पापा ने कहा,"यह एक ऐसा प्रदर्शन है जो हमें सुंदरता के संपर्क में रखता है, सुंदरता हमेशा हमें आकर्षित करती है, सुंदरता हमें और आगे ले जाती है और सुंदरता प्रभु के पास जाने का एक मार्ग है। इस प्रदर्शन के लिए धन्यवाद। आपको धन्यवाद।"

वहाँ उपस्थित सभी विश्वासियों को अलविदा कहने से पहले संत पापा एक बार फिर रोनी रोलर कलाकारों को धन्यवाद देने के लिए लौट आये। संत पापा ने कहा, "आपने जो प्रदर्शन किया,वह बहुत ही रोमांचक था। इस सुंदरता के पीछे आपका घंटों, सालों की तपस्या और प्रशिक्षण है। तभी इस तरह का प्रदर्शन संभव हो पाता है। आपको धन्यवाद।"

 सभागार में सर्कस कलाकारों की "परंपरा"

इटालियन सर्कस रोनी रोलर एक ऐतिहासिक परिवार, जो 1930 के दशक से शो कर रहा है, इस प्रकार की कला को दुनिया के सामने ला रहा है। संत पापा पॉल षष्टम सभागार में संत पापा के सामने सर्कस का प्रदर्शन करना लगभग एक परंपरा बन गई है, जो साल-दर-साल नवीनीकृत होती है। 8 जनवरी 2020 को  क्यूबा के "सर्को एक्वा" सर्कस कलाकारों ने संत पापा फ्राँसिस के सामने प्रदर्शन किया। सभागार में उपस्थित विश्वासियों ने भी संगीत और कलाबाजी के प्रदर्शन का भरपूर आनंद लिया। उस अवसर पर, संत पापा ने एक कलाकार पर एक रिंग फेंककर प्रदर्शन में 'शामिल' हुए थे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 January 2022, 14:58