खोज

ब्रोंक्स अपार्टमेंट में आग रविार को आग लग गई थी। ब्रोंक्स अपार्टमेंट में आग रविार को आग लग गई थी। 

न्यूयॉर्क के अपार्टमेंट में लगी आग के शिकार लोगों के प्रति पोप की संवेदना

संत पापा फ्राँसिस ने न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स शहर के एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग के शिकार लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। आग में करीब 19 लोगों की मौत हो गई है जिनमें से 9 बच्चे थे।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 11 जनवरी 2021 (वीएनएस)- रविवार सुबह को ब्रोंक्स के एक 19 मंजिली इमारत में आग लग गई थी। इसे बुझाने के लिए 200 से ज्यादा दमकल घटनास्थल पर भेजे गये थे। पूरी इमारत धुँआ से भर गयी थी और अधिकारियों का कहना है कि इसके शिकार लोगों को फर्स पर सभी ओर देखा जा सकता था।

मिली जानकारी के अनुसार वहाँ रहनेवाले करीब 19 लोगों की मौत हो गई है जिनमें से 9 बच्चे थे। अन्य 32 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है जिनमें से कई गंभीर स्थिति में हैं।

आध्यात्मिक सामीप्य एवं प्रार्थना

संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार को एक तार संदेश भेजकर मौत के शिकार लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया एवं उनके परिवारवालों को सांत्वना दी।

न्यूयॉर्क के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल तिमोथी डोलन को सम्बोधित तार संदेश में पोप फ्राँसिस की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने लिखा, "ब्रोंक्स में लगी भीषण आग के बारे जानकर पोप अत्यन्त दुःखी हैं जिसमें कई बच्चों की जान चली गई है।"

उन्होंने अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की एवं इस त्रासदी के शिकार लोगों को अपनी आध्यात्मिक सामीप्य का आश्वासन दिया है।

संत पापा ने हादसा से प्रभावित सभी लोगों को सर्वशक्तिमान ईश्वर के करुणामय प्रेम के सिपूर्द किया है और सभी लोगों पर प्रभु की सांत्वना एवं सामर्थ्य की याचना की है।   

इलेक्ट्रिक स्पेस हीटर से आग लगी

न्यूयॉर्क सिटी के दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अपार्टमेंट में आग दूसरी और तीसरी मंजिल पर शुरू हुई थी और यह कथित तौर पर ‘इलेक्ट्रिक स्पेस हीटर’ के खराब होने के कारण लगी थी।

उन्होंने कहा कि तीन दशकों में आग लगने की यह सबसे भयावाह दुर्घटना थी।

दमकल विभाग के कमिशनर डानिएल निग्रो ने बतलाया कि धुआं के कारण कुछ लोग अपने अपार्टमेंट में फंस गये थे। कुछ लोगों ने हवा के लिए खिड़कियों को तोड़ दिया तथा धुआं को रोकने के लिए अपने दरवाजों पर गीले तावल लगाये।  

बचाव दल ने कई लोगों को दिल का दौरा पड़ने एवं सांस लेने में तकलीफ महसूस करने की स्थिति में पाया।

दमकल विभाग का साहस

न्यूयॉर्क के महापौर एरिक मडम्स ने पत्रकारों को बतलाया कि दमकलकर्मियों ने सीमित वायु आपूर्ति खत्म होने के बाद भी दमकलकर्मियों ने जीवित बचे लोगों की तलाश जारी रखी।

उन्होंने कहा, "उनके ऑक्सीजन टैंक खाली हो चुके थे, फिर भी वे धुआं में बचाव के लिए लगे हुए थे।"  

आग की लपटों ने केवल उस अपार्टमेंट को और एक बगल के दालान को झुलसा दिया जहां से आग लगी थी।

लेकिन अधिकारियों ने कहा कि एक सीढ़ी का दरवाजा खुला छोड़ दिया गया था, जिससे इमारत में धुआं तेजी से फैल गया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 January 2022, 15:21