खोज

पवित्र भूमि के पत्रकारों के साथ संत पापा फ्राँसिस पवित्र भूमि के पत्रकारों के साथ संत पापा फ्राँसिस 

पत्रकारों से संत पापा, मध्य पूर्व में भाईचारे की कहानी बतायें

संत पापा फ्राँसिस ने “ला तेर्रा सांता” (पवित्र भूमि) पत्रिका के पत्रकारों से दुनिया को ख्रीस्तियों और अब्राहम के सभी बच्चों के बीच भाईचारे की कहानी बताने का आग्रह किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 17 जनवरी 2022 (रेई) :  संत पापा फ्राँसिस ने संत क्लेमेंटीन सभागार में “ला तेर्रा सांता”(पवित्र भूमि) पत्रिका की सौंवी वर्षगांठ पर वाटिकन में पत्रिका के संवाददाताओं, पत्रकारों और मीडिया कर्मियों का स्वागत किया। संत पापा ने पवित्र भूमि के संरक्षक, फादर फ्रांसेस्को पैटन, ओ.एफ.एम. को उनके परिचय भाषण के लिए धन्यवाद दिया । संत पापा ने उन सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया जो विभिन्न भाषा संस्करणों में पत्रिका के संपादन और पवित्र भूमि संस्करणों के लिए काम करते हैं; साथ ही वेबसाइटों और सोशल मीडिया और क्रिश्चियन मीडिया सेंटर के सभी कर्मचारियों को याद किया। संत पापा ने कहा कि सौ साल पहले पवित्र भूमि के संरक्षक फादर फर्दीनंदो दियोतालेवी द्वारा शुरु किये गये संचारी सेवा को आगे बढ़ा रहे हैं,जैसा कि उन्होंने पत्रिका के पहले अंक में लिखा था - "पवित्र भूमि, ईश्वर की भूमि, ख्रीस्तीय धर्म का पालना, पवित्र तीर्थालय जहां मानव जाति का उद्धार हुआ था।”

सभी के बीच भाईचारा को बढ़ावा देना

संत पापा ने कहा कि पवित्र भूमि को ज्ञात कराने का अर्थ है ऐतिहासिक और भौगोलिक वातावरण में "पांचवें सुसमाचार" को प्रसारित करना, अर्थात्, जहाँ ईश्वर का वचन प्रकट हुआ और फिर हमारे लिए और हमारे उद्धार के लिए नाजरेत के येसु में देह बन गया। इसका अर्थ यह भी है कि आज वहां रहने वाले विभिन्न कलीसियाओं और संप्रदायों के ख्रीस्तियों,यहूदियों और मुसलमानों के जीवन को अवगत कराना। मध्य पूर्व जैसे जटिल और कठिन संदर्भ में एक भाईचारा समाज के निर्माण करने का प्रयास करना है।

संत पापा ने उन्हें मैं संभावित बंधुत्व के बारे में बताने के लिए प्रोत्साहित किया जो दुर्भाग्य से ख्रीस्तीय कलीसियाओं से अभी भी अलग हैं, लेकिन पवित्र भूमि में अक्सर पहले से ही एकता के करीब हैं। इब्राहीम के सभी बच्चों, यहूदी, ख्रीस्तीय और मुसलमानों के बीच संभावित भाईचारे को बताना। संत पापा ने प्रवासियों, विस्थापितों और शरणार्थियों के लिए कलीसियाई भाईचारे को खुला रखने हेतु प्ररित किया जहाँ उन्हें मानवीय सम्मान मिले, जिससे वे वंचित थे, जब उन्हें अपने और अपने बच्चों के भविष्य की तलाश में अपनी मातृभूमि छोड़ना पड़ा।

कहानियों को अच्छी तरह से बताना

संत पापा फ्राँसिस ने “ला तेर्रा सांता” पत्रिका के कर्मचारियों को "लोगों का सामना, जिस परिस्थिति में हैं और जैसे भी हैं," करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकार मध्य पूर्व के दुखों और कठिन हिस्सों जैसे सीरिया, लेबनान, फिलिस्तीन और गाजा के बारे में समाचार प्रकाशित करने का साहस दिखाते हैं। संत पापा ने कहा कि उनका काम, अच्छे कामों और युद्ध की बुराइयों के खिलाफ सक्रिय प्रतिरोध के साथ-साथ सुलह, गरिमा की बहाली और शरणार्थियों की आशाओं और त्रासदियों पर प्रकाश डालता है।

मुक्ति के संदेश का संचार

संत पापा ने नोट किया कि प्रत्यक्ष, जीवित अनुभव उस स्थान को प्रभावी ढंग से संप्रेषित करने के लिए आवश्यक है जहां ईश्वर के वचन ने मुक्ति के संदेश को प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि पत्रकार पवित्र भूमि के बारे में बताने के लिए बुलाया गये हैं, जहां उद्धार का इतिहास और भूगोल मिलते हैं और हमें बाइबिल के पाठ, विशेष रूप से सुसमाचार के एक नए पढ़ने की पेशकश करने की अनुमति देते हैं।

"पास्कल रहस्य आज और उन लोगों की यात्रा को प्रबुद्ध करता है और अर्थ देता है जो अब उस भूमि में रहते हैं, जो दुर्भाग्य से घावों और संघर्षों से ग्रस्त है, लेकिन जिसे ईश्वर की कृपा हमेशा भाईचारे और शांति की आशा के लिए खोलती है।"

पाँचवाँ सुसमाचार ”, जिसे ईश्वर इतिहास में लिखना जारी रखते हैं।

संत पापा ने कहा, “सामाजिक संचार के माध्यम से आप कई लोगों के विश्वास को समृद्ध कर सकते हैं, यहां तक कि जिनके पास पवित्र भूमि की तीर्थ यात्रा करने का अवसर नहीं है। आप इसे अपनी पेशेवर प्रतिबद्धता के माध्यम से हर दिन सुसमाचार की सेवा में सक्षमता के साथ करते हैं। यह दुनिया भर के विश्वासियों के लिए अनमोल है और साथ ही, यह उन ख्रीस्तियों का समर्थन करता है जो येसु की भूमि में रहते हैं। मैं उनके साथ अपनी निकटता व्यक्त करता हूं। मैं उन्हें हमेशा प्रार्थना में याद करता हूँ और अपना आशीर्वाद प्रदान करता हूँ।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 January 2022, 15:09