खोज

ऑशविट्ज़-बिरकेनौ यातनागृह ऑशविट्ज़-बिरकेनौ यातनागृह  

'होलोकोस्ट की अकथनीय क्रूरता को कभी न दोहराएं', संत पापा

जैसा कि दुनिया गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय होलोकोस्ट स्मरण दिवस को चिह्नित करने की तैयारी कर रही है, संत पापा फ्राँसिस परिवारों से आग्रह करते हैं कि वे युवा पीढ़ी को नाजी शासन के हाथों मारे गए लाखों लोगों, विशेषकर यहूदियों के बारे में याद दिलाएं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 26 जनवरी 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान संत पापा पौल षष्टम सभागार में एकत्रित विश्वासियों से होलोकोस्ट (यहूदियों की आहूति) के पीड़ितों का अंतरराष्ट्रीय स्मरण दिवस की याद दिलाते हुए, सभी से नई पीढ़ी को यहूदियों पर हुए भयानक अत्यचार के बारे में जागरूकता बढ़ाने की अपील की।

लीडिया मैक्सिमोविच ने संत पापा से मुलाकात की
लीडिया मैक्सिमोविच ने संत पापा से मुलाकात की

संत पापा ने कहा, “कल 27 जनवरी को होलोकोस्ट (यहूदियों की आहूति) के पीड़ितों का अंतरराष्ट्रीय स्मरण दिवस है। लाखों यहूदियों और विभिन्न राष्ट्रीयताओं और धार्मिक विश्वासों के लोगों के विनाश को याद रखना आवश्यक है। यह अकथनीय क्रूरता अब नहीं दोहराई जानी चाहिए! मैं सभी से, विशेष रूप से में शिक्षकों और परिवारों से नई पीढ़ी को इतिहास के इस काले पृष्ठ की भयावहता के बारे में जागरूकता बढ़ाने की अपील करता हूँ। इसे नहीं भूलना चाहिए, ताकि एक ऐसे भविष्य का निर्माण किया जा सके जहां मानवीय गरिमा को कभी ठेस न पहुंचे।”

संत पापा लीडिया की बांह पर टैटू वाले नंबर "70072"को चूमने के लिए झुक गये थे
संत पापा लीडिया की बांह पर टैटू वाले नंबर "70072"को चूमने के लिए झुक गये थे

ऑशविट्ज़ की यातना से बचकर निकली लिडा 

संत पापा फ्राँसिस ने आमदर्शन समारोह के अंत में ऑशविट्ज़-बिरकेनौ यातनागृह में नजरबंद हुई बेलारूसी मूल की पोलिश लीडिया मैक्सिमोविज़ का अभिवादन किया। वे अपनी माँ के साथ 3 साल की उम्र में शिविर में आई और माँ से बिछुड़ गई थी और फिर उसे रूस में पाया गया, तब वह वयस्क हो गई थी। वे एकाग्रता शिविरों के अत्याचारों और डॉक्टर जोसेफ मेंजेल के प्रयोगों की जीवित गवाह हैं। संत पापा और लीडिया के बीच आज दूसरी मुलाकात है। पहले से ही 26 मई, 2021 को संत दामासुस प्रांगण में एक आम दर्शन समारोह के अंत में, लीडिया ने संत पापा फ्राँसिस का अभिवादन किया था।

उस मुलाकात के दौरान  संत पापा विस्मय के साथ, 77 वर्षों के बाद, लीडिया की बांह पर टैटू वाले नंबर "70072"को चूमने के लिए झुक गये थे। लीडिया मैक्सिमोविच ने संत पापा से मुलाकात के तुरंत बाद एक साक्षात्कार में वाटिकन न्यूज को बताया, "संत पापा के चुंबन ने मुझे दुनिया के साथ मेल-मिलाप को और मजबूत किया।" आज भी, संत पापा फ्राँसिस ने लीडिया की बांह के टैटू को देखा। लीडिया संत पापा  के लिए कुछ उपहार लाई थी, जिसमें उनके बारे में किताब भी शामिल थी। "वह लड़की जो नफरत करना नहीं जानती", हाल ही में सोलफेरिनो द्वारा मुद्रित और संत पापा जॉन पॉल द्वितीय के साथ एक मुलाकात के कैनवास पर छपी एक तस्वीर थी। लीडिया ने कहा कि वे संत पापा जॉन पॉल द्वितीय के प्रति बहुत समर्पित थी।

ऑशविट्ज़-बिरकेनौ प्रताड़ना शिविर
ऑशविट्ज़-बिरकेनौ प्रताड़ना शिविर

'इतनी भयानक क्रूरता'

संत पापा फ्राँसिस ने 2016 में ऑशविट्ज़-बिरकेनौ प्रताड़ना शिविर के खंडहरों का दौरा किया, जहां 1.1 मिलियन लोगों के साथ काथलिक पुरोहित संत मैक्सिमिलियन कोल्बे मारे गए थे।

उस अवसर पर संत पापा ने कोई शब्द नहीं कहा, लेकिन केवल शिविर के बचे हुए लोगों में से कई को गले लगाया।

उन्होंने अपनी प्रार्थना स्पानिश भाषा में बुक ऑफ ऑनर में लिखी: “हे प्रभु, अपने लोगों पर दया कर। ईश्वर, मुझे इतनी क्रूरता के लिए क्षमा करें! हे ईश्वर, अपनी प्रजा पर दया कर। प्रभु, मुझे इतनी क्रूरता के लिए माफ कर दे! ”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 January 2022, 16:44