खोज

आइन करीम  येरुसालेम में काथलिकों का गिरजाघऱ आइन करीम येरुसालेम में काथलिकों का गिरजाघऱ 

संत पापा पवित्र भूमि के पत्रकारों से करेंगे मुलाकात

संत पापा फ्राँसिस टीएस पत्रिका की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर पवित्र भूमि येरूसालेम प्रकाशन केंद्र के करीब 50 सदस्यों से मुलाकात करेंगे। यह प्रकाशन मध्य पूर्व के इतिहास और वर्तमान मामलों पर जानकारी और समाचार प्रदान करता है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 15 जनवरी 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस सोमवार 17 जनवरी को वाटिकन के संत क्लेमेंटीन सभागार में पवित्र भूमि की देखभाल करने वाले फ्राँसिस्कन फादर फ्रांचेस्को पाट्टोन की अगवाई में पवित्र भूमि येरूसालेम प्रकाशन केंद्र के निदेशक मंडल के सदस्यों, संपादकों, पत्रकारों, ग्राफिक डिजाइनरों, प्रशासनिक कर्मचारियों और अन्य कर्मचारियों के साथ मुलाकात करेंगे।

पवित्र भूमि येरुसालेम का प्रकाशन, इटली में पवित्र भूमि की प्रतिरक्षा प्रकाशन केंद्र, पवित्र भूमि संस्थान के हिस्से के रूप में संचालित होता है, जो अपनी प्रमुख पत्रिका ‘पवित्र भूमि’ के 100 वर्ष पूरे होने का समारोह मना रहा है। यह पत्रिका मध्य पूर्व के इतिहास और वर्तमान मामलों और तीन एकेश्वरवादी धर्मों: ख्रीस्तीय धर्म, यहूदी धर्म और इस्लाम पर जानकारी और समाचार प्रदान करता है।

2005 में स्थापित, पवित्र भूमि संस्थान, मिलान के एक प्रकाशन गृह ‘प्रचार और प्रेस केंद्र’ की परंपरा को जारी रखे हुए है, जिसे पवित्र भूमि के फ्रांसिस्कन अभिरक्षकों के अनुभव को आवाज देने के लिए 1900 के दशक की शुरुआत में स्थापित किया गया था। यह 1847 से येरुसालेम में फ़्रांसिसकन प्रिंटिंग प्रेस (एफपीपी) की विरासत को जारी रखता है।

संत पापा फ्राँसिस पवित्र भूमि में फ्रांसिस्कन की अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे। वे आठ शताब्दियों से पवित्र भूमि के गिरजाघरों और तीर्थालयों की देखभाल कर रहे हैं, तीर्थयात्रियों का स्वागत कर रहे हैं और बाइबिल एवं पुरातात्विक अध्ययन में लगे हुए हैं।

तेर्रा सांता (पवित्र भूमि) नामक पत्रिका की स्थापना 1921 में येरूसालेम में हुई थी। आज, यह इतालवी, फ्रेंच, अंग्रेजी, पुर्तगाली, स्पानी और अरबी में एक पाक्षिक पूर्ण-रंगीन पत्रिका के रूप में प्रकाशित होती है।

कहानियां सुनाना, विरासत की रक्षा करना

‘तेर्रा सांता’ पत्रिका पवित्र भूमि की कहानियों को बताने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था ,साथ ही पवित्र स्थलों और ख्रीस्तीय समुदायों की सुरक्षा, उनकी गतिविधि के विभिन्न क्षेत्रों में फ्रांसिस्कन फ्रायर्स माइनर धर्मसंघियों के काम के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था।

आज, यह धर्मसंघ इजरायल, फिलिस्तीन, जॉर्डन, लेबनान, सीरिया, मिस्र, साइप्रस और ग्रीस के कुछ द्वीपों में मौजूद है।

‘तेर्रा सांता’ का इतालवी संस्करण लगभग सात हजार प्रतियों में वितरित किया गया है। 2022 का पहला संस्करण 114-पृष्ठों का एक विशेष अंक है, यह पूरी तरह से पवित्र भूमि के तीर्थस्थानों और तीर्थयात्रा विषय पर है, जो येरुसालेम और पवित्र भूमि के तीर्थ स्थानों की यात्रा करने के इच्छुक ख्रीस्तीयों और आम लोगों के लिए एक मौलिक आयाम है। इसका सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य पवित्र भूमि के स्थलों और विरासत के लिए प्यार और सम्मान का पोषण करना और इसका समर्थन करना है।

‘तेर्रा सांता’ प्रकाशन ऐतिहासिक, धार्मिक, पुरातात्विक और सामाजिक-राजनीतिक विषयों पर पुस्तकें भी प्रकाशित करता है। ‘तेर्रा सांता’ के अलावा, संस्थान दो समाचार पत्र प्रकाशित करता है और वेबसाइटों और सामाजिक नेटवर्क के माध्यम से मल्टीमीडिया संचार में मौजूद है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 January 2022, 15:40