खोज

अर्जेंटीना के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता अडोल्फो पेरेज़ एस्क्विवेल अर्जेंटीना के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता अडोल्फो पेरेज़ एस्क्विवेल  

संत पापा ने नोबेल पुरस्कार विजेता पेरेज़ के स्वास्थ्य हेतु की प्रार्थना

संत पापा फ्राँसिस ने अर्जेंटीना के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता बीमार अडोल्फो पेरेज़ एस्क्विवेल को अपनी निकटता और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना का आश्वासन दिया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 3 जनवरी 2022 (वाटिकन न्यूज) : बीमारी से पीड़ित लोगों के साथ निकटता के अपने नवीनतम भाव में, संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को अस्पताल में भर्ती अर्जेंटीना के एक शांति कार्यकर्ता अडोल्फो पेरेज़ एस्क्विवेल के लिए एक संक्षिप्त नोट भेजा।

श्री अडॉल्फ़ो पेरेज़ एस्क्विवेल को नए साल की शुरुआत में एक अनियंत्रित स्वास्थ्य डर का सामना करना पड़ा और अर्जेंटीना के समुद्र तटीय रिसॉर्ट में मार डेल प्लाटा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

श्री पेरेज़ एस्क्विवेल के अस्वस्थ होने की खबर मिलने पर, संत पापा ने मार डेल प्लाटा के धर्माध्यक्ष गाब्रियल मेस्त्रे के माध्यम से एक नोट भेजा। मार डेल प्लाटा शहर ब्यूनस आयर्स के दक्षिण में लगभग 400 किमी दूर स्थित है।

शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना

संत पापा फ्राँसिस ने 90 वर्षीय अडॉल्फ़ो पेरेज़ एस्क्विवेल को अपनी "निकटता और उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करने का आश्वासन दिया।" संत पापा ने श्री पेरेज़ एस्क्विवेल की पत्नी, श्रीमति अमांडा गुएरेनो को भी अपना अभिवादन भेजा।

संत पापा ने अंत मे लिखा, "येसु आपको आशीर्वाद दे और पवित्र कुँवारी मरियम आप पर नज़र रखे।"

धर्माध्यक्ष मेस्त्रे ने नए साल के दिन अस्पताल में श्री पेरेज़ एस्क्विवेल से मुलाकात की, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। धर्मप्रांतीय वेबसाइट के एक बयान के अनुसार, धर्माध्यक्ष ने एक साथ प्रार्थना की और उन्हें बीमारों का संस्कार दिया।

बयान में अर्जेंटीना के काथलिकों को शांति, जन कल्याण और मानवाधिकारों के लिए प्रतिबद्ध श्री पेरेज़ के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

गरीबों पर हो रहे अत्याचार की निंदा

एक कलाकार और लेखक, श्री पेरेज़ एस्क्विवेल को 1976 से 1983 तक अर्जेंटीना पर शासन करने वाली सैन्य तानाशाही के खिलाफ शांतिवादी सक्रियता के लिए 1980 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

श्री पेरेज़ एस्क्विवेल ने "लैटिन अमेरिका के लोगों" के नाम पर शांति पुरस्कार स्वीकार किया और एक ऐसी सामाजिक व्यवस्था की निंदा की जो केवल कुछ लोगों का पक्ष लेती है।

उन्होंने अपने स्वीकृति भाषण में कहा, "संस्थागत हिंसा, दुख और उत्पीड़न एक ऐसी सामाजिक व्यवस्था को स्थापित करता है जिससे बहुत कम लोगों को लाभ होता है: गरीब के और गरीब होने की कीमत पर अमीर और अमीर होते जाते हैं।"

नोबेल शांति पुरस्कार पाने के केवल दो दिन बाद, श्री पेरेज़ एस्क्विवेल हत्या के प्रयास में बच गए। उन्होंने कला और अपने समाचार पत्र "पीस एंड जस्टिस" के माध्यम से मानवाधिकारों के मुद्दों को आगे बढ़ाया।

ब्यूनस आयर्स के मूल निवासी, श्री पेरेज़ एस्क्विवेल ने मार्च 2013 में परमाध्यक्ष बनने के कुछ ही दिनों बाद संत पापा फ्राँसिस के साथ वाटिकन में मुलाकात की थी।

 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 January 2022, 16:10