खोज

यूक्रेन के कीव में शांति हेतु प्रार्थना में भाग लेते हुए विश्वासी यूक्रेन के कीव में शांति हेतु प्रार्थना में भाग लेते हुए विश्वासी 

संत पापाः यूक्रेन में शांति हेतु प्रार्थना करें

पूर्वी यूरोपीय राष्ट्र यूक्रेन जिस संकट का सामना कर रहा है, उसे याद करने के लिए समर्पित दिन पर, संत पापा फ्राँसिस ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अंत में एक बार फिर अपील की कि "पक्षपातपूर्ण हितों पर सभी की भलाई को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।"

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 26 जनवरी 2022 (वाटिकन न्यूज) : आज 26 जनवरी यूक्रेन में शांति के लिए प्रार्थना का दिन है और जैसा कि संत पापा फ्राँसिस खुद पिछले रविवार को देवदूत प्रार्थना के उपरांत इसकी घोषणा की थी। उन्होंने ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान संत पापा पौल षष्टम सभागार में एकत्रित विश्वासियों से आज के दिन यूक्रेन में शांति बहाल होने के लिए प्रार्थना करने का आह्वान किया।

संत पापा ने विश्वासियों का अभिवादन कर कहा,”मैं आपसे यूक्रेन में अभी और इस पूरे दिन में शांति के लिए प्रार्थना करने का आग्रह कहता हूँ। आइए, हम ईश्वर से प्रार्थना करें कि देश में भाईचारे की भावना विकसित हो, और सभी दुख, भय और विभाजन दूर हो जाएं। आज हमारी प्रार्थनाएँ और मिन्नतें जो स्वर्ग तक उठती हैं, विश्व नेताओं के मन और दिलों को छूएं, ताकि संवाद कायम हो सके और आम भलाई को पक्षपातपूर्ण हितों से आगे रखा जा सके। आइए, हम शांति के लिए ‘हे पिता हमारे’ प्रार्थना को एक साथ कहें, क्योंकि यह पिता के लिए अपने बेटे और बेटियों की प्रार्थना है, वह प्रार्थना जो हमें भाई और बहन बनाती है, उन बच्चों की प्रार्थना, जो सुलह और सामंजस्य के लिए याचना करते हैं।”

कलीसिया प्रार्थना में एकजुट

यूक्रेन में शांति के लिए संत पापा फ्राँसिस की अपील का जवाब देने के लिए, विभिन्न देशों के काथलिक समुदायों और पल्लियों में प्रार्थना सभाओं की योजना बनाई गई है। इटली में, विशेष रूप से, कई पहलों की योजना बनाई गई है। रोम में, स्थानीय समय अनुसार शाम 7.15 बजे त्रासतेवेरे के संत मरिया महागिरजाघर में संत इजीदियो समदाय की अगुवाई में एक विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया है जिसकी अध्यक्षता वाटिकन राज्य के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पॉल गलाघेर करेंगे। रोम में ही, शाम 6 बजे, यूक्रेनी समुदाय के लिए संत सोफिया महागिरजाघर में संघ्या प्रार्थना आयोजित की गई है, जिसमें धर्माध्यक्ष बेनोनी अंबारस, धर्मप्रांतीय प्रवास कार्यालय के निदेशक मॉन्सिन्योर पियरपोलो फेलिकोलो और महागिरजाघर के रेक्टर फादर मार्को जारोस्लाव सेमेन शामिल होंगे। बोलोग्ना के संत बार्तोलोम और संत गायतानो महागिरजाघर में शाम 7.30 बजे महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल मात्तेओ ज़ुप्पी संध्या प्रार्थना की अध्यक्षता करेंगे।

वर्तमान स्थिति

संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 26 जनवरी को, यूक्रेन में शांति हेतु प्रार्थना दिवस के रूप में समर्पित करने का आह्वान किया है। उन्होंने तनाव बढ़ने पर चिंता व्यक्ति की है क्योंकि यह शांति के लिए खतरा तथा यूक्रेन एवं पूरे यूरोप की सुरक्षा का सवाल है। 120,000 से अधिक रूसी सैनिक यूक्रेनी सीमा पर और डोनबास के क्षेत्र में तैनात हैं। वाशिंगटन यूरोपीय नेताओं और नाटो के साथ बातचीत जारी रखे हुए है। इस सप्ताह के अंत में अटलांटिक एलायंस रूस को "एक लिखित प्रस्ताव भेजेगा" ताकि संकट का "कोई रास्ता निकाला जा सके"। देश के पूर्वी हिस्से में युद्ध 8 सालों से जारी है और इसने निश्चय ही कई समस्याएँ उत्पन्न की है। कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है। कई लोग युद्ध से बुरी तरह प्रभावित हैं। अनेक लोगों ने अपना स्वस्थ, घर और नौकरी खो दी है – किन्तु इन सभी चीजों ने यूक्रेन को कठिनाइयों के सामने मजबूत बनाया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 January 2022, 16:59