खोज

कोलकाता की संत मदर तेरेसा कोलकाता की संत मदर तेरेसा 

डेनमार्क को मिला सामाजिक न्याय 2021 के लिए मदर तेरेसा पुरस्कार

मदर तेरेसा मेमोरियल पुरस्कार, 30 दिसम्बर को, सामाजिक न्याय 2021 के लिए मुम्बई के सौहार्द फाऊँडेशन के मुख्यालय में प्रदान किया गया। इस साल इस पुरस्कार की विषयवस्तु थी : पर्यावरणीय स्थिरता।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 8 जनवरी 2022 (वाटिकन न्यूज) सामाजिक न्याय 2021 के लिए मदर तेरेसा मेमोरियल के विजेता हैं डेनमार्क और इसके प्रधानमंत्री मेत्ते फ्रेडरिकसन। इसकी घोषणा 30 दिसम्बर को मुम्बई के सौहार्द फाऊँडेशन ने की, जिसकी स्थापना 2005 में, मदर तेरेसा की विरासत को सम्मानित करने तथा सामाजिक न्याय को समर्थन देने के लिए की गई है।

पर्यावरण मामले में डेनमार्क के नेता

फाऊँडेशन ने डेनमार्क को मदर तेरेसा मेमोरियल पुरस्कार से इसलिए पुरस्कृत किया है क्योंकि यह विश्व का एक ऐसा देश है जो प्रकृति के साथ सौहार्द से जीता है साथ ही, यह पुरस्कार वहाँ के प्रधानमंत्री फ्रेडरिकसन को भी सतत् विकास के पथ पर उनके असाधारण नेतृत्व के लिए प्रदान की गई है।

सौहार्द फाऊँडेशन के संस्थापक अब्राहम मथाई ने ऊकान न्यूज को बतलाया कि डेनमार्क के प्रधानमंत्री को अपने देश में पर्यावरण की रक्षा हेतु हरित ऊजा एवं इसी तरह के अन्य उपायों को अपनाने के लिए चुना गया है। मथाई ने बतलाया कि "प्रधानमंत्री फेडरिकसन के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने हरित क्रांति को अपनी नीति के केंद्र में रखकर देश के जलवायु लक्ष्यों को बढ़ायी है और कार्बानडाई ऑक्साईड उत्सर्जन को 70% तक कम करने के लक्ष्य के लिए काम किया है।" उन्होंने कहा कि यद्यपि भौगोलिक रूप ले डेनमार्क एक छोटा देश है किन्तु पर्यावरण मुद्दे पर नेता के रूप में प्रतिबद्ध है और यह सभी के लिए प्रेरणादायक है।  

सद्भाव फाऊँडेशन

सद्भाव फाऊँडेशन की स्थापना अब्राहम मथाई ने सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देने तथा जाति, धर्म, आस्था या लिंग का भेदभाव किये बिना समुदाय के कल्याण के लिए काम करने हेतु की है। पुस्कार की शुरूआत 2007 में कलकत्ता की संत मदद तेरेसा की स्मृति में हुई है, इससे पहले इस पुरस्कार को दलाई लामा, घाना के राष्ट्रपति अकूफो अदो, मलेशिया के प्रधानमंत्री महाथिर मोहमद और विदेशमंत्री एवं संयुक्त अरब अमीरात अंतर्राष्ट्रीय सहयोग अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान को प्रदान किये जा चुके हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 January 2022, 14:43