खोज

ग्रीस की राष्ट्पति काथेरीना साकेलारोपौलो के साथ मुलाकात ग्रीस की राष्ट्पति काथेरीना साकेलारोपौलो के साथ मुलाकात 

ग्रीस यात्रा का प्रमुख लक्ष्य सम्बन्धों को मज़बूत करना

ग्रीस में सन्त पापा फ्राँसिस की तीन दिवसीय प्रेरितिक यात्रा का लक्ष्य काथलिक तथा ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय कलीसियाओं के बीच हाल में सुधरे सम्बन्धों को मज़बूत करना है। सन् 2001 एक में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की ग्रीस की प्रेरितिक यात्रा 1200 वर्षों के बाद काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष की प्रेरितिक यात्रा थी।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

आथेन्स, ग्रीस, शनिवार, 4 दिसम्बर 2021 (रेई,वाटिकन रेडियो): ग्रीस में सन्त पापा फ्राँसिस की तीन दिवसीय प्रेरितिक यात्रा का लक्ष्य काथलिक तथा ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय कलीसियाओं के बीच हाल में सुधरे सम्बन्धों को मज़बूत करना है।  सन् 2001 एक में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की ग्रीस की प्रेरितिक यात्रा 1200 वर्षों के बाद काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष की प्रेरितिक यात्रा थी।

अविश्वास से सहयोग की ओर

सन्त पापा फ्राँसिस ने अन्तरधार्मिक पहलों को द्रुत गति प्रदान कर काथलिक तथा ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय कलीसियाओं के बीच सदियों से व्याप्त अविश्वास को सहयोग की ओर ले जाने का प्रयास किया है। 'सदियों के विभाजन' पर खेद व्यक्त करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने ऑरथोडोक्स एवं अन्य धर्मों के नेताओं को आगामी अक्टूबर माह में जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी एक घोषणा पर हस्ताक्षर के लिये भी आमंत्रित किया है। काथलिक एवं ऑरथोडोक्स कलीसियाओं के बीच सहयोग को अधिकाधिक सुदृढ़ करनेवाले समर्थकों की दलील है कि सन्त पापा का यह नेक कृत्य मध्य पूर्व तथा उत्तरी अफ्रीका में संकटग्रस्त ईसाई समुदायों की सहायता कर सकता है।

ग्रीस में सन्त पापा की प्रेरितिक यात्रा के विषय में आथेन्स विश्वविद्यालय में धर्मशास्त्र और कलीसियाई इतिहास के सहयोगी प्रोफेसर योहान्नेस पानाजियोतोपौलुस ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि ग्रीस और साईप्रस में सन्त पापा की उपस्थिति सामान्य रिश्ते की वापसी का संकेत देती है, जैसा कि हमारे बीच होना चाहिए ... ताकि हम उस ओर बढ़ सकें जो सबसे महत्वपूर्ण है, वह है, ख्रीस्तीय जगत की एकता।"

यूनानी गणराज्य ग्रीस

ग्रीस में सन्त पापा फ्राँसिस राष्ट्र के लघु काथलिक समुदाय की भेंट करेंगे तथा रविवार को लेस्बोस के एजियन सागर द्वीप पर लौटेंगे, जहां वे पांच वर्ष पूर्व एक नज़रबन्द शिविर में  आप्रवासियों से मिलने गए थे। सोमवार को समाप्त होनेवाली, ग्रीस में सन्त पापा की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा का प्रबन्ध किया गया है। केवल आथेन्स में ही लगभग 4000 अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों की व्यवस्था है।

आधिकारिक तौर पर यूनानी गणराज्य रूप में मान्यता प्राप्त, ग्रीस दक्षिणपूर्वी यूरोप स्थित एक देश है। 2018 तक इसकी जनसंख्या लगभग एक करोड़ सत्तर लाख थी। बाल्कन के दक्षिणी सिरे पर स्थित, ग्रीस यूरोप, एशिया और अफ्रीका के चौराहे पर बसा एक देश है। उत्तर-पश्चिम में अल्बानिया, उत्तर में मकदूनिया और बुल्गारिया तथा उत्तर-पूर्व में तुर्की की सीमाओं से ग्रीस संलग्न है।

ग्रीक संविधान पूर्वी ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीयता को राष्ट्र के 'प्रचलित' विश्वास के रूप में मान्यता देता है, जबकि सभी नागरिकों को धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता की गारंटी देता है। अमरीकी राज्य विभाग के अनुसार, अनुमानित 97% ग्रीक नागरिक ख़ुद को पूर्वी ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय बताते हैं, जो अपनी धर्मविधियों में बीज़ेन्टाईन रीति एवं नवीन व्यवस्थान की मूल भाषा ग्रीक का उपयोग करते हैं। ग्रीक क्षेत्र का प्रशासन चर्च ऑफ ग्रीस तथा  कॉन्स्टेंटिनोपल के प्राधिधर्माध्यक्ष द्वारा साझा रूप से संचालित किया जाता है। काथलिक धर्मानुयायियों की संख्या ग्रीस में लगभग 50,000 है। लगभग 30,000 नागरिक प्रॉटेस्टेण्ट ख्रीस्तीय धर्मानुयायी हैं।  

शनिवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने आथेन्स स्थित राष्ट्रपति भवन में ग्रीस के वरिष्ठ प्रशासनाधिकारियों, नागर समांज के प्रतिनिधियों तथा राजनयिक कोर के सदस्यों के साथ मुलाकात कर उन्हें सम्बोधित किया।

सन्त पापा फ्राँसिस का अभिवादन

इस अवसर पर ग्रीस की राष्ट्रपति काथेरीना साकेलारोपौलो ने सन्त पापा फ्राँसिस के आदर में अभिवादन पत्र पढ़ते हुए कहा, "मैं बड़े सम्मान और आदर भाव के साथ राष्ट्रपति भवन में आपका स्वागत करती हूँ। दूसरों के लिए आपकी अथक और निःस्वार्थ भेंट, कमज़ोर और ज़रूरतमन्दों के प्रति आपकी करुणा, दुर्भाग्यपूर्ण और आहत हुए लोगों के साथ आपकी गहन सामाजिक संवेदनशीलता ही आपके अनमोल कार्यों की विशेषता है। आप समाजों के बीच साझाकरण और सुलह का पोषण करते और पुराने पूर्वाग्रहों और अतीत की सांस्कृतिक दीवारों को हटाते हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 December 2021, 11:54