खोज

संत पापा विमान में पत्रकारों का अभिवादन करते हुए संत पापा विमान में पत्रकारों का अभिवादन करते हुए 

साइप्रस की यात्रा के दौरान देशों को संत पापा का तार संदेश

संत पापा फ्राँसिस ने अपनी साइप्रस की प्रेरितिक यात्रा के दौरान इटली और ग्रीस के उपर से उड़ते हुए राष्ट्रपतियों को तार संदेश भेजा और उन्हें एवं पूरे देश वासियों के सलामती की कामना की।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

विमान, गुरुवार 2 दिसम्बर 2021(वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस 2 से 6 दिसम्बर तक साइप्रस और ग्रीस की अपनी 34वीं प्रेरितिक यात्रा पर हैं। गुरुवार 2 दिसम्बर को फ्यूमिचिनो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से साइप्रस के लिए प्रस्थान किया। साइप्रस जाने के मार्ग में उन्होंने इटली और ग्रीस के उपर से गुजरते हुए देशों को तार संदेश भेजा।

इटली के राष्ट्रपति को तार संदेश

संत पापा ने इटली के राष्ट्रपति सेरजो मत्तारेल्ला को तार संदेश में सम्बोधित कर कहा, माननीय राष्ट्रपति महोदय! मैं साइप्रस और ग्रीस की प्रेरितिक यात्रा के लिए इटली क्षेत्र को छोड़ रहा हूँ। मैं उस तीर्थयात्री के समान हूँ, जो प्राचीन स्रोतों के लिए तरसता है, विश्वास के साथ और स्थानीय लोगों से मिलने की इच्छा रखता हूँ। मैं सभी ख्रीस्तियों और स्थानीय लोगों से मिलना चाहता हूँ। माननीय राष्ट्रपति महोदय! मैं आपको और इटली वासियों का अभिवादन करता हूँ जो मेरी प्रेरितिक यात्रा में अपनी शुभकामनाओं द्वारा मेरा साथ दे रहे हैं। मैं आप पर और पूरे देश वासियों पर ईश्वर की आशीष शांति एवं आपसी सहयोग की कामना करता हूँ।”

ग्रीस के राष्ट्रपति को तार संदेश

ग्रीस के उपर से गुजरते हुए संत पापा फ्रँसिस ने ग्रीस के राष्ट्रपति माननीय कथरीना साकेलारोपोलू को तार संदेश भेजा.

संदेश में संत पापा ने लिखा, “जब मैं साइप्रस की अपनी प्रेरितिक यात्रा के दौरान ग्रीस के उपर से उड़ान भर रहा हूँ, तो मैं आपको और सभी देशवासियों को प्रार्थनाओं के साथ शुभकामनाएं देता हूँ। आपके देश में मेरी अगली यात्रा का बड़ी खुशी से इन्तजार है। मैं आप सभी पर ईश्वर के आशीर्वाद की कामना करता हूँ।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 December 2021, 15:25