खोज

बहरीन के अवाली में नवीन मरियम को समर्पित नवीन  काथलिक महागिरजाघर  के भीतर प्रार्थना, 10.12.2021 बहरीन के अवाली में नवीन मरियम को समर्पित नवीन काथलिक महागिरजाघर के भीतर प्रार्थना, 10.12.2021 

बहरीन के सम्राट को सन्त पापा फ्राँसिस ने भेजा पत्र

सन्त पापा फ्राँसिस ने बहरीन में नवीन महागिरजाघर के निर्माण के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बहरीन के सम्राट हमद बिन ईसा अल ख़लीफ़ा को एक पत्र प्रेषित किया है। सन्त पापा का पत्र सुसमाचार प्रचार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल लूईस अन्तोनियो तागले द्वारा सम्राट को अर्पित किया गया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

बहरीन, बुधवार, 15 दिसम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज़): सन्त पापा फ्राँसिस ने बहरीन में नवीन महागिरजाघर के निर्माण के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बहरीन के सम्राट हमद बिन ईसा अल ख़लीफ़ा को एक पत्र प्रेषित किया है। सन्त पापा का पत्र सुसमाचार प्रचार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल लूईस अन्तोनियो तागले द्वारा सम्राट को अर्पित किया गया।    

कलीसिया के "जीवित पत्थर" बनें

बहरीन के अवाली में "आर लेडी ऑफ अराबिया" मरियम महागिरजाघर के अनुष्ठान समारोह के लिये कार्डिनल लूईस तागले  बहरीन की यात्रा पर गये थे। अनुष्ठान समारोह नौ दिसम्बर को सम्पन्न हुआ था। अनुष्ठान समारोह की धर्मविधि का नेतृत्व कार्डिनल तागले ने किया जिसमें बहरीन, कुवैत, कटार एवं साऊदी अरब के लिये परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष यूजीन मार्टिन नूगेन्ट तथा उत्तरी अरब के प्रेरितिक प्रशासक धर्माध्यक्ष पौल हिन्डर भी उपस्थित थे। ख्रीस्तयाग समारोह में प्रवचन करते हुए कार्डिनल तागले ने विश्वासियों से आग्रह किया कि वे "जीवित पत्थर" बनें जो गिरजाघर को ईश परिवार का घर बनाते हैं। उन्होंने उन तीन मार्गों को भी आलोकित किया जिनपर चलकर ख्रीस्तीय धर्मानुयायी येसु ख्रीस्त में "जीवित पत्थर" बन सकते हैं। कार्डिनल महोदय ने कहा कि ये तीन मार्ग हैं, ईश वचन का श्रवण, ईश्वर को सुग्रह्य स्वतः का आध्यात्मिक समर्पण तथा उदारता के कार्य।   

सौहार्द्रपूर्ण मुलाकात

सुसमाचार प्रचार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल लूईस अन्तोनियो तागले ने इस अवसर पर बहरीन के सम्राट को सन्त पापा फ्राँसिस का पत्र अर्पित किया, जिन्होंने बहरीन में सन्त पापा फ्राँसिस के आगमन की अभिलाषा व्यक्त की है। ग़ौरतलब है कि फरवरी 03, 2020  को बहरीन के सम्राट ने, वाटिकन में, सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात की थी।  

बहरीन के मरियम महागिरजाघर के अनुष्ठान समारोह के एक दिन बाद यानि 10 दिसम्बर को कार्डिनल तागले तथा परमधर्मपीठीय राजदूत महाधर्माध्यक्ष नूगेन्ट ने सम्राट हमद अल खलीफ़ा के साथ मुलाकात की थी। इस  विषय में धर्माध्यक्ष पौल हिन्डर ने कहा कि वह एक बहुत ही सौह्राद्रपूर्ण मुलाकात सिद्ध हुई, जिसके दौरान बहरीन के सम्राट ने ग़ैर-मुस्लिम लोगों के लिए देश की उदारता को प्रोत्साहित करने की अपनी इच्छा को दोहराया।

सम्राट से मुलाकात के बाद, कार्डिनल तागले स्थानीय काथलिक समुदाय के कुछ सदस्यों से भी मिले। इस अवसर पर उन्होंने "एक ऐसे समुदाय के भीतर कलीसियाई सहभागिता में रहने के अनूठे अनुभव" पर प्रकाश डाला, जिसमें बहु-जातीय, बहुभाषी और विविध रीति रिवाज़ों के होने की विशेषता है और जो अधिकांशतः अप्रवासियों द्वारा गठित है।

नवीन महागिरजाघर

तम्बू के आकार में निर्मित "आर लेडी ऑफ अराबिया" मरियम महागिरजाघर में 2,300 श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था है, और इसकी छत एक अष्टकोणीय गुंबज के आकार में बनाई गई है। महागिरजाघर को मुक्ति इतिहास की प्रमुख घटनाओं की कहानी बताने वाले चिह्नों से सजाया गया है।  महागिरजाघर में दो आराधनालय भी हैं, एक आराधनालय पवित्र परमप्रसाद संस्कार को समर्पित है और दूसरे आराधनालय के भीतर "आर लेडी ऑफ अराबिया" सम्पूर्ण अरब की संरक्षिका माँ मरियम की एक आदमकद प्रतिमा प्रतिष्ठापित की गई है।

महागिरजाघर के निर्माण के लिये ज़मीन सम्राट हमद बिन ईसा अल ख़लीफ़ा ने 2013 में स्वर्गीय धर्माध्यक्ष कमिल्लो बाल्लिन को भेंट स्वरूप अर्पित की थी। 19 मई 2014 को सम्राट ने, वाटिकन में, सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार कर इस अवसर पर महागिरजाघर का एक मॉडल उनके समक्ष प्रस्तुत किया था। 10 जून 2018 को बहरीन के मरियम महागिरजाघर की आधार शिला रखी गई थी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 December 2021, 11:44