खोज

सन्त पापा फ्राँसिस ग्रीस में, 05.12.2021 सन्त पापा फ्राँसिस ग्रीस में, 05.12.2021 

ईश राज्य छोटी और विनीत बातों में निहित है, सन्त पापा फ्राँसिस

सन्त पापा फ्राँसिस ने तीन विभिन्न ट्वीट सन्देशों की प्रकाशना कर छोटी और विनीत बातों में ईश्वर के राज्य की खोज करने, मानवता के घावों का उदारता से उपचार करने तथा पवित्र तृत्व में एकता एवं सहभागिता की खोज करने का निवेदन किया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

आथेन्स, रविवार, 5 दिसम्बर 2021 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस ने तीन विभिन्न ट्वीट सन्देशों की प्रकाशना कर छोटी और विनीत बातों में ईश्वर के राज्य की खोज करने, मानवता के घावों का उदारता से उपचार करने तथा पवित्र तृत्व में एकता एवं सहभागिता की खोज करने का निवेदन किया।

विनीत बातों में ईश राज्य की खोज करें

छोटी और विनीत बातों में ईश राज्य की खोज करने का आह्वान कर सन्त पापा फ्राँसिस ने लिखा, "कलीसिया के सदस्य होने के नाते हमारा आह्वान किया जाता है कि हम, पवित्र आत्मा से प्रेरित होकर, वह ख़मीर बने जो धैर्यपूर्वक दुनिया के आटे में छिपकर उसे शनैः शनैः उठाता है। स्मरण रखें कि ईश राज्य का रहस्य छोटी-विनीत  बातों में निहित रहा करता है, उनमें जिन्हें प्रायः देखा नहीं जा सकता और जो शोर नहीं मचातीं।"

घावों का उपचार उदारता के तेल से करें

काथलिकों एवं ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीयों के मध्य सहयोग, सहभागिता एवं उदारता का अनुरोध करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने अपने दूसरे ट्वीट सन्देश में लिखा, "आज, पवित्र आत्मा हमें आमंत्रित कर रहे हैं कि हम मानवता के घावों का उपचार उदारता के तेल से करें। काथलिक एवं ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय एक साथ मिलकर हमारे युग के स्त्री-पुरुषों की सेवा करने तथा सुसमाचारी सान्तवना प्रदान करने हेतु उदारतापूर्वक सहयोग के प्रकारों का विकास करें।"

पवित्र तृत्व की एकता का ध्यान करें

पवित्र तृत्व की एकता के प्रति ध्यान आकर्षित कराते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने शनिवार सन्ध्या प्रकाशित अपने ट्वीट सन्देश में लिखा, "सहभागिता के आत्मा से हम आर्त निवेदन करें ताकि वे हमें एकता एवं एकात्मता के उस मार्ग के अनुसरण हेतु प्रेरित करें जो गणित, रणनीतियों और समीचीनता पर आधारित नहीं होता अपितु एकमात्र आदर्श पर आधारित होता है, जिस पर हमारी दृष्टि केन्द्रित होनी चाहिये, और वह हैं परम पवित्र तृत्व।"  

शनिवार को आथेन्स के सन्त दियोनीजी महागिरजाघर में सन्त पापा फ्राँसिस ने ग्रीस के काथलिक धर्माध्यक्षों, पुरोहितों धर्मसमाजियों, धर्मसंघियों एवं गुरुकुल छात्रों से मुलाकात कर उन्हें अपना सन्देश प्रदान किया।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 December 2021, 11:37