खोज

इटली के रावानूसा में गैस विस्फोट के बाद का दृश्य इटली के रावानूसा में गैस विस्फोट के बाद का दृश्य 

इटली में गैस काण्ड के शिकार लोगों के लिये सन्त पापा की प्रार्थना

इटली के सिसिली द्वीप स्थित रावानुसा नगर में हुए गैस विस्फोट में मारे गये लोगों के प्रति सहानुभूति तथा उनके परिजनों को अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने मंगलवार को एक तार सन्देश प्रेषित किया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार, 15 दिसम्बर 2021 (रेई,वाटिकन रेडियो): इटली के सिसिली द्वीप स्थित रावानुसा नगर में हुए गैस विस्फोट में मारे गये लोगों के प्रति सहानुभूति तथा उनके परिजनों को अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने मंगलवार को एक तार सन्देश प्रेषित किया।

सन्त पापा का "हार्दिक सामीप्य"

सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने आगरीजेन्टो महाधर्मप्रान्त के महाधर्माध्यक्ष आलेस्सान्द्रो दामियानो को एक तार सन्देश प्रेषित कर उनसे गैस काण्ड से पीड़ित रावानुसा की जनता के प्रति सन्त पापा के "हार्दिक सामीप्य" को प्रकट करने का अनुरोध किया।  

रावानुसा नगर में संदिग्ध गैस लीक काण्ड से विगत शनिवार को सात इमारतें ध्वस्त हो गई, कम से कम नौ व्यक्ति मारे गये, कई अन्य घायल हो गये तथा 100 से अधिक नागरिक बेघर हो गये हैं।

अपने संदेश में संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि वे मृतकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते तथा रावानूसा की सम्पूर्ण जनता के दुख में सहभागी है। उन्होंने कहा कि वे "इतने सारे लोगों की पीड़ा को अपने दिल में रखते और समस्त पीड़ितों को अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देते हैं।"

राहत कर्मियों के प्रति आभार

सन्त पापा फ्राँसिस ने, इसके अलावा, उन लोगों के प्रति आभार प्रकट किया जो विगत दिनों से खोज एवं बचाव कार्यों में संलग्न रहे हैं। साथ ही उन्होंने आगरीजेन्तो महाधर्मप्रान्त की सराहना की जिसने इस समय उक्त गैस काण्ड से प्रभावित परिवारों की मदद के लिये एक विशेष चंदा एकत्र करना शुरु किया है।

जांचकर्ताओं ने 2014 की रिपोर्ट का हवाला देकर क्षेत्र में गंभीर जोखिम स्थितियों की ओर इशारा किया है। उन्होंने रावानूसा की ज़मीन के नीचे बड़ी मात्रा में गैस संचित होने की भी आशंका व्यक्त की है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 December 2021, 11:37