खोज

हैत्ती में तेल टैंकर दुर्घटना हैत्ती में तेल टैंकर दुर्घटना  

संत पापाः हैत्ती टैंकर विस्फोट में हताहत लोगों हेतु प्रार्थना

संत पापा ने हैत्ती में तेल टैंकर विस्फोट में मारे गये लोगों को लिए प्रार्थना की।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, गुरूवार, 15 दिसम्बर 2021 (रेई) संत पापा ने सोमवार को हैत्ती में तेल टैंकरों में विस्फोट से मारे गये लोगों के लिए प्रार्थना अर्पित की जिसमें करीबन 60 लोग मारे गये और दर्जनों की संख्या में अन्य घायल हो गये।

संत पापा ने अपने बुधवारीय आमदर्शन के दौरान उत्तरी हैत्ती में ऱोमवार को हुए एक तैल टैंकर विस्फोट में मारे गये करीबन 60 लोगों के मारे गये लोगों की याद करते हुए उनके लिए प्रार्थान अर्पित की, जबकि दर्जनों की संख्या में कई लोग घायल हो गये। उन्होंने इस घटना के शिकार लोगों के परिवारों को अपना समीप्य प्रकट किया। “विगत दिन उत्तरी हैत्ती के कैप-हैत्तीयन में एक विनाशकारी विस्फोट में बहुत से लोगों के मारे जाने की खबर है जिसमें करीब 11 बच्चे शामिल हैं”। उन्होंने कहा, “हम मिलकर हैत्ती के अच्छे, धर्मी लोगों के लिए प्रार्थना करें जो बहुत अधिक कष्टों से होकर गुजर रहे हैं।”

संत पापा ने देश के लोगों के प्रति अपनी संवेदना के भाव प्रकट करते हुए दुःखित परिवारों हेतु सभी विश्वासियों से प्रार्थना का निवेदन किया, “हमारे उन भाई-बहनों की याद करते हुए प्रार्थना करें जो कई तरह के कष्टों से घिरे हुए हैं”।

भयावह विस्फोट

हैत्ती के अधिकारियों ने बतलाता कि कैरेबीयन देश के दूसरे बड़े शहर कैप-हैत्तीयन में एक तेल टैंकर में विस्फोट सोमवार को उस समय हुआ जब टैंकर असंतुलित होकर पलट गया। समाचार सूत्रों के अनुसार इस भयावाह दुर्घटना में मरने वालों की संख्या करीबन 60 बतलाई जा रही है लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि इस संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। बहुत से घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती किया गया है जिनकी हालत दैयनीय बतलाई जा रही है।

इस विस्फोट के कारण निकटवर्ती दर्जनों घरों को भी बड़ी क्षति पहुंची है। हैत्ती की सरकार ने इस दर्दनाक विस्फोट के शिकार लोग की याद करते हुए तीन दिनों का शोक दिवस घोषित किया है।

हैत्ती

विदित हो कि फिलहाल की यह घटना उस समय घटित हुई, जब हैत्ती आर्थिक तंगी के कारण देश में तेल की घोर कमी का अनुभव करने के साथ-साथ जुलाई के महीने में राष्ट्रपति जेवेनेल मोसे की हत्या से उबरने की कोशिश कर रहा है। देश इस साल अगस्त महीने के मध्य में 7.2 की तीव्रता से आये भूकम्प से अभी तक नहीं ऊबर पाया है जिसमें हजारों की संख्या में लोग मारे गये।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 December 2021, 16:49